img-fluid

बर्फ की चादर से ढका हेमकुंड साहिब, तीन दिन से हो रही बर्फबारी… सरोवर स्नान कर रहे यात्री

June 05, 2025

डेस्क: उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले 3 दिनों से लगातार बर्फबारी (Snowfall) का दौर जारी है. ऐसे में इन जगहों पर कड़ाके की ठंड (Very Cold) पड़ रही है. इसी बीच चमोली (Chamoli) में स्थित सिखों के तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) में भी बर्फ की चादर बिछ गई है. यहां तीन इंच तक बर्फ जम गई है. लेकिन इसी ठिठुरने वाली ठंड में सिख श्रद्धालु (Sikh Devotees) हिम सरोवर (Him Sarovar) में स्नान कर रहे हैं और साथ ही दरबार साहिब (Darbar Sahib) में मत्था भी टेक रहे हैं.


विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड के कपाट 25 मई से सिख श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं. ऐसे में कपाट खुले हुए 10 दिन हो गए हैं और 8 ही दिन में 30 हजार से ज्यादा यात्री हेमकुंड पहुंच गए थे. ये एक नया रिकॉर्ड श्रद्धालुओं ने बनाया है, जब इतने कम दिनों में इतने ज्यादा यात्री हेमकुंड पहुंचे हो. हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के बाद पूरे क्षेत्र में बर्फ जमी हुई है. हालांकि आज, 5 जून को बारिश और बर्फबारी का अलर्ट नहीं है. लेकिन आसमान में काले बादल छाए हुए हैं.

हेमकुंड के कपाट खुलने के बाद रविवार को पहली बर्फबारी हुई. ऐसे में जहां यात्रियों ने बर्फबारी का आनंद लिया. वहीं इसके बाद यात्रियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा. रुक-रुककर हो रही बर्फबारी की वजह से 15 हजार फीट से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड में तीर्थयात्रियी लगातार पहुंच रहे हैं और इस सर्द मौसम में पवित्र सरोवर में स्नान कर रहे हैं. हेमकुंड में आमतौर पर साल में अक्टूबर से मई तक बर्फ पड़ती है. लेकिन इस बार जून महीने में यहां बर्फबारी देखने को मिल रही है.

Share:

  • Ayodhya: राम मंदिर में आज अभिजीत मुहूर्त में होगी रामदरबार की प्राण प्रतिष्ठा

    Thu Jun 5 , 2025
    अयोध्या। अयोध्या (Ayodhya) की धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक गरिमा (Religious faith and cultural dignity) को नई ऊंचाई मिलने जा रही है. गुरुवार 5 जून को अभिजीत मुहूर्त (Abhijeet Muhurta) और स्थिर लग्न में विधिवत प्राण प्रतिष्ठा (Dignity of life) होगी. रामलला (Ramlala) से रामदरबार तक अब भक्ति का विस्तार होगा. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved