img-fluid

Christmas पर कंगना के घर आई उनकी नई नवेली भाभी

December 26, 2020

बॉलीवुड सेलिब्रिटी हो या टीवी कलाकार हर कोई क्रिसमस (Christmas) के जश्न में डूबा है। इस बार क्रिसमस इसलिए भी खास है, क्योंकि भीड़ भाड़ से दूर लोग अपनों के साथ और अपनों के बीच ये त्यौहार मना रहे हैं।

वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस बार क्रिसमस (Christmas) शहर की भीड़भाड़ से दूर मनाली की वादियों के बीच अपने परिवार के साथ नए घर में मनाया। कंगना ने क्रिसमस की कुछ खास तस्वीरें भी शेयर की हैं। जिसमें वो अपने परिवार के साथ नज़र आ रही हैं। उनके साथ उनकी भाभी और बहन रंगोली भी हैं. वहीं कंगना ने अपने ही तरीके और स्वैग से लोगों को क्रिसमस की बधाईयां भी दी हैं।

बता दें कि ये पहला मौका था जब कंगना (Kangana Ranaut) की भाभी पहली बार उनके घर पहुंची थीं। लिहाज़ा ननदों ने भाभी का खूब स्वागत किया। इसके लिए रंगोली ने बाकायदा गाजर का हलवा बनाया और भाभी को खिलाया। बाद में पूरे परिवार ने साथ में डिनर भी किया। कंगना के क्रिसमस सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दरअसल हाल ही में कंगना के भाई की शादी हुई है उस दौरान भी शादी के जश्न की हर तस्वीर कंगना ने अपने ट्विटर से फैंस के साथ शेयर की थी।

यूं तो कंगना (Kangana Ranaut)  प्रोफेशनल से ज्यादा अपनी निजी लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहती हैं, लेकिन इन दिनों इनकी आने वाली फिल्मों की खूब बातें हो रही हैं वो थलाइवी में नज़र आने वाली हैं। जो जयललिता की बायोपिक है इसमे वो टाइटल रोल ही प्ले कर रही हैं, वहीं धाकड़ को लेकर भी हाल ही में कंगना ने प्रोस्थैटिक मेकअप के मेज़रमेंट की तस्वीरें शेयर की थी जिससे साफ है कि कंगना इस फिल्म के लिए इस मेकअप का सहारा भी लेंगी. धाकड़ की शूटिंग अगले महीने से शुरु होने वाली हैं लिहाज़ा इसकी तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इसमें कंगना पहली बार लेडी स्पाई के रोल में नज़र आएंगी।

Share:

  • पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती, 64 वर्षीय बुजुर्ग ने MBBS में दाखिला लेकर किया साबित

    Sat Dec 26 , 2020
    नई दिल्‍ली । ओडिशा के एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी ने साबित कर दिया है कि कुछ करने का इरादा हो तो उम्र का कोई बंधन नहीं होता। 64 वर्षीय जयकिशोर प्रधान ने हाल में ही वीर सुरेंद्र साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च (VIMSAR) में एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन लिया है। जयकिशोर ओडिशा के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved