
इंदौर (Indore)। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कनाडिय़ा के गुलमर्ग परिसर में बनाई गई विशाल इमारतों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए नगर निगम द्वारा अग्निशमन के हाईटेक इंतजाम किए गए हैं। वहां 30 मीटर ऊंचाई तक आग पर काबू पाने वाले संसाधन लगाए गए हैं। इसके अलावा दो साल के लिए कंपनी को इसका मेंटेनेंस सौंपा गया है। कल वहां हुई मॉकड्रिल के दौरान निगम के कई आला अधिकारी मौजूद थे।
पिछले दिनों कनाडिय़ा के गुलमर्ग परिसर में बनी अलग-अलग इमारतों में बड़े पैमाने पर लोगों को एक बेडरूम, हॉल, किचन और डबल बेडरूम, हॉल, किचन वाले फ्लैट के आवंटन लेटर देने के साथ कब्जे सौंपे गए थे। निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वहां 768 सिंगल बेडरूम, हॉल, किचन के फ्लैट और 864 डबल बेडरूम, हॉल, किचन के फ्लैट बनाए गए हैं, जिनमें से अधिकांश फ्लैट लोगों द्वारा खरीद लिए गए हैं। नगर निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक वहां बनाई गई 27 मीटर ऊंची इमारतों में सुरक्षा के तमाम प्रबंध किए गए हैं।
अब उसी के साथ वहां अग्निशमन के लिए भी विभिन्न फर्मों की मदद से संसाधन लगाए गए हैं। इन संसाधनों से 30 मीटर ऊंचाई तक आग पर काबू पाया जा सकता है। इसके अलावा कुछ अन्य संसाधन भी लगाए गए हैं। इसके बारे में कंपनी और विशेषज्ञों की मदद से रहवासियों को भी जानकारी दी गई। कल नगर निगम के आला अधिकारियों और रहवासियों की मौजूदगी में मॉकड्रिल हुई, जिसमें आग से बचाव को लेकर सुरक्षा के उपकरणों का किस प्रकार उपयोग किया जाए, बताया गया। कंपनी वहां दो साल तक मेंटेनेंस संभालेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved