
जबलपुर। दमोह जिले के एक सार्वजनिक पार्क में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति स्थापना को लेकर हाईकोर्ट में दायर याचिका में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार, कलेक्टर दमोह, जिला कुर्मी समाज दमोह समेत अन्य को नोटिस जारी कर जबाव मांगा है। हाईकोर्ट में दायर याचिका में याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि है कि बिना प्रशासन की अनुमति के सार्वजनिक पार्क में सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति स्थापना की गई है। याचिका विचाराधीन होने के बावजूद आज 1:30 बजे झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस एवं केन्द्रयी मंत्री प्रहलाद पटेल प्रतिमा का अनावरण करने पहुंच रहे है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved