img-fluid

महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ी याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज, भड़के जज, बोले- अदालत का समय बर्बाद किया

June 26, 2025

नई दिल्‍ली । बॉम्बे उच्च न्यायालय (Bombay High Court) ने बुधवार को 2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) में हुए फर्जी मतदान (Fake voting) की याचिका(Petition) को खारिज किया, जिसमें शाम छह बजे मतदान का समय समाप्त होने के बाद बढ़े हुए मतदान के आंकड़ों को लेकर एक याचिका दाखिल की गई थी। न्यायमूर्ति गिरीश कुलकर्णी और न्यायमूर्ति आरिफ डॉक्टर की पीठ ने आज अपना फैसला सुनाया, इससे पहले इस फैसले को सोमवार को सुरक्षित रख लिया गया था।

उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि इस सुनवाई में पूरे दिन दलीलें सुनने से अदालत का कीमती समय बर्बाद हुआ। उल्लेखनीय है कि वंचित बहुजन आघाड़ी के विक्रोली कार्यकर्ता चेतन अहिरे ने इस संबंध में उच्च न्यायलय में याचिका दायर की थी, जिसकी सुनवाई आज हुई थी।


अहिरे की ओर से अधिवक्ता प्रकाश आंबेडकर ने अपनी दलीलें दीं और वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता और अधिवक्ता आंबेडकर ने दलीलें देते हुए पूरी चुनाव प्रक्रिया पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की थी। उन्होंने अदालत के समक्ष आरोप लगाया था कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) मशीनों के आने के बाद से हमारी चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी हुई है।

इस बीच, निर्वाचन आयोग और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने याचिका का विरोध किया और उसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा किया था। मतदान अवधि समाप्त होने के बाद मतदान का मुद्दा उठाते हुए अधिवक्ता अंबेडकर ने आरोप लगाते हुए कहा था कि 76 लाख वोटों का अचानक बढ़ना एक गलती नहीं हो सकती बल्कि यह न केवल चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता को बल्कि देश के लोकतंत्र पर भी सीधे तौर पर गंभीर सवाल उठाता है। उल्लेखनीय है कि 2024 के विधानसभा चुनाव में 288 सीटों के लिए मतदान हुआ था जिसमें फर्जी वोटिंग के आरोप लगे थे।

Share:

  • सूर्यकुमार यादव ने लंदन में कराई स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी, जानिए कब तक होगी मैदान पर वापसी?

    Thu Jun 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत की टी20 (india’s t20)के कप्तान और तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव(Stormy batsman Suryakumar Yadav) को एक सर्जरी(Surgery) के दौर से गुजरना पड़ा है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है। सूर्यकुमार यादव ने अपना इलाज लंदन में कराया है। स्पोर्ट्स हर्निया से वे परेशान थे, लेकिन आईपीएल 2025 के ठीक बाद वे लंदन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved