
कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के विजयराघवगढ़ सीट से बीजेपी विधायक संजय पाठक के खिलाफ हाईकोर्ट सख्त हो गया है। जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में कोर्ट ने अब विधानसभा सचिव के जरिए विधायक को नोटिस तामील करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक अगस्त 2021 से जेल में बंद है। उसने विधायक संजय पाठक के दबाव में झूठे मुकदमे दर्ज करवाने के आरोप लगाए हैं। साथ ही कहा कि व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की थी।
कोर्ट ने संजय पाठक को नोटिस तामील किया था, लेकिन घर पर मौजूद न होने की वजह से उन्हें नोटिस नहीं मिल सका था। जिसके बाद जस्टिस विवेक अग्रवाल और जस्टिस राजकुमार चौबे की बेंच में सुनवाई हुई। इस दौरान हाईकोर्ट ने विधानसभा सचिव के जरिए नोटिस भेजने के आदेश दिए हैं। 15 दिसंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी।
बता दें कि राघवगढ़ विधायक संजय पाठक सहारा जमीन घोटाला, आदिवासियों की जमीन हड़पने, अवैध खनन जैसे कई गंभीर आरोपों से घिरे हैं। हाल ही में हाईकोर्ट के जज ने खुलासा किया था कि सुनवाई से पहले संजय पाठक ने उनसे फोन करने की कोशिश की थी। जिसके बाद जज ने खुद को इस केस से अलग कर लिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved