img-fluid

मध्य प्रदेश में डॉक्टरों की स्ट्राइक पर हाई कोर्ट सख्त, तत्काल हड़ताल खत्म करने का दिया आदेश

August 17, 2024

भोपाल: कोलकाता (Kolkata) में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जारी डॉक्टरों (Doctor) की हड़ताल (Strike) को शनिवार (17 अगस्त) को हाई कोर्ट (High Court) ने बंद करने को कहा है. कोर्ट ने हड़ताली संगठनों को तत्काल प्रभाव से हड़ताल खत्म करने का आदेश दिया है. बता दें पूरे देश की तरह प्रदेश में भी जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने 16 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल बुलाई थी, लेकिन इस मामले में कुछ लोगों ने हाई कोर्ट में याचिका लगा दी थी.


जूनियर डॉक्टरों का कहना था कि वो लंबे समय से डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर मांग कर रहे हैं. डॉक्टरों की सुरक्षा, वेतन-भत्ते, कार्य के घंटे, अस्पतालों में महिला डॉक्टरों के लिए सुरक्षा आदि कई मांगों पर राज्य सरकार कोई विचार नहीं कर रही है. इस पर हाईकोर्ट ने जूनियर डॉक्टरों से कहा कि उनकी सभी मांगों पर 20 अगस्त को जबलपुर हाई कोर्ट में सुनवाई की जाएगी. लेकिन उनको तत्काल प्रभाव से हड़ताल को स्थगित करना होगा.

इससे पहले एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सर्राफ की बेंच ने कहा कि “हड़ताल का यह तरीका सही नहीं है. अगर किसी की जान निकल रही होगी, तो कहिएगा दो दिन बाद दवाई देंगे? हाई कोर्ट ने डॉक्टरों को काम पर लौटने की सलाह दी.” वहीं इससे पहले मध्य प्रदेश के शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ ने कहा कि “हम चाहते हैं कि देश में समान कानून बने. हाई कोर्ट को लेकर हम आश्चर्यचकित हैं. देश में आंदोलन चल रहा है, इतनी बड़ी घटना हो गई है. दूसरी ओर हाई कोर्ट कहे कि आंदोलन का अधिकार नहीं है.”

Share:

  • हरियाणा में NDA और INDIA का काम बिगाड़ेंगी मायावती, इस पार्टी के साथ मिलकर BSP ने बना लिया प्लान

    Sat Aug 17 , 2024
    नई दिल्ली: हरियाणा की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल के जन्मदिन पर जींद में रैली करने जा रही है. इसे लेकर आई एन एल डी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने पूरा प्लान बताया है. उन्होंने बताया कि इस रैली के पीछे का उद्देश्य क्या है और कौन-कौन नेता इसमें शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved