पन्ना। पन्ना के हनुमतपुर चौकी अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर में बुधवार को एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल की चपेट में आने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुँवरपुर के नाले में बालक अपनी माँ व दादी के साथ नहाने गया था उसी समय बालक रोड में आ गया तभी अजयगढ़ से बरियारपुर की तरफ जाते तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक रंजीत यादव ने बालक अनूप उर्फ कान्हा अवस्थी पुत्र विजय अवस्थी उम्र 8 वर्ष निवासी कुंवरपुर को टक्कर मार दी जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बालक को तत्काल परिजन अजयगढ़ अस्पताल इलाज के लिए ले गए जहां इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई। पुलिस ने बालक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved