
खरगोन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) जिले में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ. खरगोन से अलीराजपुर जा रही एक प्राइवेट बस अचानक अनियंत्रित पलट गई. हादसे में बस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 महिला और एक बच्चा भी शामिल है. इस दर्दनाक हादसे में 2 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए है. हादसे के बाद बस काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया. बस के नीचे दबे लोगों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर सेगांव पुलिस और सेगांव तहसीलदार पहुंचे गए. घायलों को ग्रामीणों की मदद से सेगांव अस्पताल और जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved