
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi) में तेज रफ्तार थार (Thar) ने एक और शख्स की जान ले ली है। यह हादसा मोती नगर इलाके (Moti Nagar Area) में देर रात हुआ। थार की टक्कर से बाइक सवार (Bike Rider) की मौत हो गई। हादसे के बाद थार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है। मृतक की पहचान बैजू साहू के तौर पर हुई है। वह यूपी के गोंडा का रहनेवाला था।
दिल्ली के मोती नगर इलाके में बौजू साहू किसी से मिलने के लिए आया था। उनकी बाइक एक ट्रक के पीछे थी। इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार थार उनकी बाइक में टक्कर मारते हुए ट्रक से जा भिड़ी। थार की रफ्तार कितनी तेज रही होगी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। इतना नहीं ट्रक के पिछले हिस्से से टकराने के बाद थार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसा होते ही थार चालक घटनास्थल से फरार हो गया। थार गाड़ी में शराब की बोतलें भी मिली हैं। इससे ऐसा लग रहा है कि थार चला रहा शख्स नशे में रहा होगा। पुलिस थार चालक की तलाश में जुट गई है। मृतक बैजू साहू गोंडा का रहने वाला था। उसके पांच बच्चे हैं। परिवार वही एक कमाने वाला शख्स था। बैजू की मौत से पूरा परिवार सदमे में हैं।
इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें यह साफ नजर आ रहा है कि थार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह बेकाबू होकर बाइक में टक्कर मारते हुए सामने खड़े ट्रक से जा टकराई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त सड़क पर वाहनों की आवाजाही सामान्य थी। सीसीटीवी फुटेज से ऐसा प्रतीत होता है कि तेज रफ्तार की वजह से यह हादसा हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved