
राजगढ़। भोजपुर थाना क्षेत्र में खेरखेड़ी गांव (Kherkhedi Village) के समीप तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेक्टर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम (post mortem) के बाद शव परिजनों को सौंपा और अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
थानाप्रभारी प्रभात गौड़ के अनुसार बीती रात ग्राम खेरखेड़ी पांडाल के समीप तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक जगदीश (45) पुत्र भैरुलाल तंवर निवासी भवानीपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रेक्टर चालक (tractor driver) मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पप्पू तंवर की रिपोर्ट पर अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved