
उज्जैन। कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद का असर उज्जैन में भी कल देखने को मिला था। सुबह जब कोठी पैलेस स्थित निर्वाचन कार्यालय के समीप असामाजिक तत्वों ने भड़काऊ पोस्टर लगा दिया था। सुबह घूमने वाले और वकीलों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी और प्रकरण दर्ज कराया। कुछ कश्मीरी छात्रों पर भी शंका जताई गई थी। हिजाब विवाद के चलते अज्ञात लोगों ने कोठी पैलेस पर इसके समर्थन में पोस्टर लगाए थे और इस पर भड़काऊ बातें लिखी थीं। सुबह जब टहलने वाले और कुछ वकील वहाँ पहुंचे तो उक्त पोस्टर लगे दिखाई दिए। इस पर लोगों ने आक्रोश जताया और माधवनगर थाना पुलिस को सूचना दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved