img-fluid

हिमाचल प्रदेश : गोबिंदसागर झील में बड़ा हादसा, डूबने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

August 01, 2022

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना जिले में गोबिंदसागर झील में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां झील में डूबने से 7 युवकों की मौत हो गई। घटना पुलिस थाना के अंतर्गत आते गांव कोलका बाबा गरीब दास मंदिर(Kolka Baba Garib Das Temple) के पास दोपहर बाद करीब 3:50 पर हुई।


स्थानीय लोगों से बातचीत से पता चला है कि सभी पंजाब (Punjab) में मोहाली के रहने वाले हैं। ये युवक बाबा बालकनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। सोमवार दोपहर बाद ये नहाने के लिए गोव‌िंदसागर झील में उतरे थे। पानी की गहराई का अंदाजा न चल पाने से हादसा हुआ है। बंगाणा पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। डूबे हुए युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं। गोताखोर और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी सूचना दे दी गई है।

सूचना के अनुसार, डूबे छह युवक 20 साल से कम आयु के थे। डूबने वाले युवकों की पहचान पवन कुमार(35), रमन कुमार(19), लाभ सिंह(17), लखवीर सिंह (16), अरुण (14), विशाल (18) और शिवा (16) के रूप में हुई है। रमन कुमार और लाभ सिंह एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सभी सात युवकों के शव बरामद कर लिए हैं।

Share:

  • संक्रामक बीमारी मंकीपॉक्स से और अधिक मौतें हो सकती हैं : डब्ल्यूएचओ

    Mon Aug 1 , 2022
    नई दिल्ली । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि संक्रामक बीमारी (Infectious Disease) मंकीपॉक्स (Monkeypox) से और अधिक मौतें हो सकती हैं (May cause More Deaths) । डब्ल्यूएचओ यूरोप के वरिष्ठ आपातकालीन अधिकारी कैथरीन स्मॉलवुड ने एक बयान में कहा, “लगातार बढ़ रहे मंकीपॉक्स के मामलों को देखते हुए और अधिक मौतें होने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved