img-fluid

हिमाचल प्रदेश : लाहौल-स्पीति में सड़क से नीचे गिरा टेम्पो ट्रेवलर, हरियाणा के दो पर्यटकों की मौत

June 17, 2025

नई दिल्‍ली । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) में सोमवार शाम हरियाणा (Haryana) के सोनीपत नंबर का एक टेम्पो ट्रेवलर (Tempo Traveller) सड़क से नीचे गिर गया। इस हादसे में हरियाणा के रहने वाले दो पर्यटकों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। घायलों को उपचार के लिए मनाली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गाड़ी का नंबर हरियाणा के सोनीपत का है।

सड़क से 150 फीट नीचे जा गिरी गाड़ी
जानकारी के अनुसार टेम्पो ट्रेवलर में 21 लोग सवार थे। कोकसर-रोहतांग रोड पर ग्राम्फू के पास टेम्पो ट्रेवलर सड़क से करीब 150 फीट नीचे गिर गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी को गाड़ी से निकाला। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। लाहौल-स्पीति की एसपी इल्मा अफरोज ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए मनाली अस्पताल शिफ्ट किया है। इनमें से 6 घायलों को मनाली के मिशन अस्पताल और कुल्लू रेफर किया जा चुका है। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।


तीन दिन पहले 60 फीट खाई में गिरी थी हरियाणा की गाड़ी
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में 13 जून को हरियाणा के टूरिस्ट की गाड़ी 60 फीट खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 3 लोग घायल हुए थे। यह हादसा लाहौल स्पीति के गोंदला में हुआ था। ​हरियाणा नंबर की गाड़ी में 3 लोग सवार थे, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, केलांग की तरफ जा रहे थे। ओवरस्पीड की वजह से ड्राइवर स्टेयरिंग पर नियंत्रण नहीं रख सका और गाड़ी सड़क से 60 फीट गहराई में जा गिरी थी।

Share:

  • बिना टेरर फंडिंग के नहीं हो सकता ऐसा हमला, पहलगाम अटैक पर FATF ने पाकिस्तान को लताड़ा

    Tue Jun 17 , 2025
    नई दिल्ली. फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. FATF ने स्पष्ट किया कि इस हमले जैसी घटनाएं बिना वित्तीय सहायता (Financial Aid) और आतंकवादी नेटवर्क में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved