img-fluid

‘चिकन नेक कॉरिडोर’ को लेकर हिमंत बिस्वा सरमा ने दी चेतावनी, कहा-धमकाने वाले सुन लें

May 26, 2025

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने रविवार को चेतावनी देते हुए कहा है कि जो लोग ‘चिकन नेक कॉरिडोर’ (Chicken Neck Corridor) पर भारत को ‘आदतन धमकाते’ हैं, उन्हें यह सुन लेना चाहिए कि बांग्लादेश में जमीन की दो ऐसी संकरी पट्टियां हैं (‘Chicken Neck Corridor’) जो बहुत ज्यादा असुरक्षित हैं।

भारत का चिकन नेक, जिसे सिलीगुड़ी कॉरिडोर के नाम से जाना जाता है, जमीन की एक संकरी पट्टी है, जिसकी चौड़ाई लगभग 22 किलोमीटर से 35 किलोमीटर है, जो पूर्वोत्तर क्षेत्र को शेष भारत से जोड़ती है।



सरमा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जो लोग ‘चिकन नेक कॉरिडोर’ पर भारत को आदतन धमकाते हैं, उन्हें इन तथ्यों पर भी ध्यान देना चाहिए: बांग्लादेश के पास अपने दो ‘चिकन नेक’ हैं। दोनों ही बहुत ज्यादा असुरक्षित हैं। पहला 80 किलोमीटर लंबा उत्तरी बांग्लादेश कॉरिडोर है- दखिन दिनाजपुर से दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स तक। यहां कोई भी व्यवधान, पूरे रंगपुर डिवीजन को शेष बांग्लादेश से पूरी तरह अलग कर सकता है।”

उन्होंने एक्स पर लिखा, “दूसरा, 28 किलोमीटर लंबा चटगांव कॉरिडोर है, जो दक्षिण त्रिपुरा से बंगाल की खाड़ी तक है। यह कॉरिडोर, जो भारत के चिकन नेक से भी छोटा है, बांग्लादेश की आर्थिक राजधानी और राजनीतिक राजधानी के बीच एकमात्र संपर्क है।”

सरमा ने दावा किया कि पड़ोसी देश के लिए, इनमें से किसी एक ‘चिकन नेक’ में व्यवधान से उसकी आर्थिक और राजनीतिक राजधानियों के बीच संपर्क टूट जाएगा, और दूसरे में व्यवधान से पूरा रंगपुर डिवीजन देश के बाकी हिस्सों से अलग हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं केवल भौगोलिक तथ्य प्रस्तुत कर रहा हूं, जिसे कुछ लोग भूल सकते हैं। भारत के सिलीगुड़ी कॉरिडोर की तरह, हमारे पड़ोसी देश में भी उनके दो संकीर्ण गलियारे हैं।”

Share:

  • कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL के इतिहास में 15 साल बाद हुआ है ऐसा

    Mon May 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । पिछले साल आईपीएल का खिताब(IPL title) जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स(Kolkata Knight Riders) की टीम आईपीएल 2025(ipl 2025) में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। नए कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में खेलने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 14 मैच खेलते हुए सिर्फ पांच मुकाबले जीत सकी और सात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved