
नई दिल्ली । असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर राज्य में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता पर तीखा हमला बोलते असम सीएम ने उन पर राज्य के अतिक्रमणकारियों को भड़काने का आरोप लगाते हुए 21 रक्षा अधिकारियों के गंभीर रूप से घायल होने और एक व्यक्ति की हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक दिन के लिए असम आए थे और एक दिन में ही उन्होंने शांति व्यवस्था को भंग कर दिया।
कांग्रेस नेता पर हमला करते हुए असम सीएम ने सोशल मीडिया साइट पर अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा, “राहुल गाधी असम आए और उन्होंने अतिक्रमणकारियों को वन भूमि पर कब्जा करने के लिए प्रोत्साहित किया। उनके बेतुके शब्दों से उत्साहित होकर आज एक हिंसक भीड़ ने पैकन रिजर्व फॉरेस्ट पर जबरन अतिक्रमण करने की कोशिश की। जब हमारे पुलिस जवानों ने शांतिपूर्ण तरीके से उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने हमला कर दिया। इस हमले में हमारे 21 बहादुर जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।”
सीएम सरमा ने लिखा, “जवानों ने कई तरीके से इस अवैध अतिक्रमण को शांति पूर्वक तरीके से रोकने की कोशिश की। लेकिन जब कोई तरीका काम नहीं आया तो फिर हमें गोलियां चलानी पड़ीं। इसके परिणामस्वरूप एक अतिक्रमणकारी की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई।”
असम सीएम ने राहुल गांधी के राज्य के दौरे को विनाशकारी बताते हुए कहा कि उनकी गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी ने सीदे तौर पर लोगों की जान जोखिम में जाल दी और हमारे राज्य में शांति भंग कर दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved