img-fluid

कैंसर से पीड़ित Hina Khan ने फिर मुंडवाया सिर, छलका दर्द

August 02, 2024

मुंबई (Mumbai)। ये रिश्ता क्या कहलाता है (ye rishta kya kahalaata hai) से घर-घर में पहचान बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इस वक्त अपने जीवन के सबसे कठिन वक्त से गुजर रही हैं। कुछ वक्त पहले हिना खान ने अपने फैंस को जानकारी दी थी कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है और उसका इलाज चल रहा है। इसके बाद, हिना वक्त-वक्त पर अपनी सेहत और वो किस चीज से गुजर रही हैं इसको लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस को जानकारी देती हैं। अब हिना खान ने एक और वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हिना खान अपना सिर मुंडवाती नजर आ रही हैं।

हिना खान ने मुंडवाया सिर
पहली कीमोथेरेपी सेशन के बाद हिना खान ने अपने बालों को छोटा कराया था। हिना खान ने बालों को छोटा करने का वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। अब हिना खान ने एक बड़ा कदम लिया है। हिना खान ने अपना सिर मुंडवा लिया है। उन्होंने सिर मुंडवाने का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में हिना का दर्द छलका है। साथ ही वो मेंटल हेल्थ पर बात करती नजर आ रही हैं।



हिना खान ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक्ट्रेस ट्रिमर से अपने सिर को मुंडवाती नजर आ रही हैं। साथ ही, उन्होंने फैंस को दिखाया कि कैसे बालों में हाथ फेरने से मुट्ठीभर बाल हाथ में आ जाते हैं। हिना खान ने इसी वजह से अपना सिर मुंडवाया है।


वीडियो में छलका हिना खा का दर्द
वीडियो में हिना खान कहती हैं- आप इससे तभी जीत सकते हैं जब आप अपने आप को गले लगाते हैं, इसे अपनाते हैं। और मैं अपनी इस जंग के घावों को अपनाती हूं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आप जब अपना लेते हैं तो हीलिंग के एक कदम और पास आ जाते हैं। और मैं सच में अपने जीवन के उस पक्ष पर फोकस करना चाहती हूं।

मेंटल हेल्थ के लिए उठाया ये कदम
हिना खान ने आगे कहा कि मुझे उस प्रोसेस से नहीं गुजरना है जहां मैं अपने बालों में हाथ डालूं और मुट्ठीभर बाल मेरे हाथ में आ जाएं। ये बहुत स्ट्रेसभरा होता है, बहुत डिप्रेसिंग होता है। मैं उस चीज से नहीं गुजरना चाहती। मुझे उससे पहले ही जो मेरे कंट्रोल में है, वो स्टेप्स लेने हैं। मुझे ये भी लगता है कि अगर आपकी मेंटल हेल्थ सही है तो आपकी शारिरिक हेल्थ उससे 10 गुना बेहतर है। मेंटल हेल्थ मेरे हाथ में है। मुझे इस जर्नी में फिजिकल पेन होगा, लेकिन मैं मेंटली स्ट्रॉन्ग रहना चाहती हूं। हिना खान ने कहा कि ये उसी की ओर एक कदम है। हिना ने वीडियो में उन लोगों को संदेश भी दिया है, खासकर महिलाएं जो इस दर्द से गुजर रही हैं।

हिना खान वीडियो में इमोशनल नजर आ रही हैं। उनकी इस वीडियो पर सेलेब्स से लेकर उनके फैंस तक दुआ मांग रहे हैं। सभी लोग हिना खान के जल्दी ठीक होने को लेकर दुआएं कर रहे हैं। बता दें, हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए ही फैंस को कैंसर की खबर दी थी।

Share:

  • MP : आबकारी विभाग की कार्रवाई में लाखों की अवैध शराब जब्त, पहाड़ पर बने कमरे में छिपाकर रखा था स्टॉक

    Fri Aug 2 , 2024
    दमोह। दमोह (Damoh) जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब माफियाओं (Liquor mafias) के द्वारा लखनपुर गांव की पहाड़ी (mountain) पर कमरे बनाकर वहां से अवैध शराब का व्यापार किया जा रहा था। गुरुवार रात आबकारी विभाग (Excise Department) ने जानकारी लगने पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की शराब पकड़ी और आरोपियों पर आबकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved