img-fluid

Hina Khan ने यूं बतायी रोमांटिक सीन की सच्चाई, फैंस हुए परेशान

May 31, 2021

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों अपने दर्शकों के लिए एक के बाद एक म्यूजिक वीडियो(Music video) लेकर आ रही हैं. 3 जून को एक्ट्रेस का एक सॉन्ग रिलीज होने वाला है और इसी सॉन्ग को लेकर हिना खान ने बताया कि उन्हें किस तरह टॉर्चर किया गया है.
हिना खान (Hina Khan Instagram) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसे देख उनके फैंस थोड़ा घबरा गए. इस वीडियो में हिना खान के साथ शाहिर शेख (Shahir sheikh) भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में हिना एक महिला को लेकर बात करती नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

दरअसल, ये वीडियो हिना खान (Hina Khan) और शाहिर शेख(Shahir sheikh) के आने वाले गाने ‘बारिश बन जाना’ की शूटिंग के दौरान कहा है. जिसमें हिना खान छोटे कपड़ों में ठंड के मारे कांपती नजर आ रही हैं. सिर्फ हिना ही नहीं शाहिर भी हालत काफी खराब नजर आ रही है, दोनों को क्रू के मेंबर्स किसी तरह ढकते दिखाई दे रहे हैं. वहीं हिना खान इस वीडियो में एक महिला की ओर इशारा कर रही हैं, ये महिला म्यूजिक वीडियो की डायरेक्टर हैं.



इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना खान (Hina Khan) ने कैप्शन में लिखा- ‘इस तरह माइनस डिग्री तापमान में बर्फीली बारिश में हमारे साथ टॉर्चर हुआ और कितनी खूबसूरती से इस महिला पूजा सिंह गुजराल मे इस ठंडे टॉर्चर को ‘बारिश बन जाना’ नाम दे दिया. मुझे पता है कि ये देखनें में सुकून देने वाला और रोमांटिक लगता है लेकिन इसमें बहुत सारी मेहनत और कोशिश लगती है और आखिर में ये सब वाकई सार्थक हो जाता है. हाइना पुरुष शाहिर शेख और भी कई BTS वीडियोज देखने को मिलेंगे. रिलीज हो रहा है 3 जून को’.

Share:

  • सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता पर ठोका जुर्माना

    Mon May 31 , 2021
    नई दिल्‍ली। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगाने वाली याचिका पर दिल्‍ली हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए सोमवार को अपना फैसला सुनाया है। दिल्‍ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को बड़ी राहत देते हुए कहा कि प्रोजेक्ट पर काम चलता रहेगा और रोक वाली याचिका को खारिज कर दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि यह राष्ट्रीय महत्ता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved