
नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Terrorist attacks) के बाद भारत पाकिस्तान (india pakistan) और PoK में छिपे आतंकियों के खिलाफ काल बनकर टूट पड़ा। भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में आतंकियों को निशाना बनाने के बाद पाकिस्तानी सेना के इस तरह बौखलाने से पाकिस्तान का असली चेहरा एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने आ गया। इस बीच पाकिस्तान के मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों को सरे आम फजीहत उठानी पड़ रही है। हाल ही में पाकिस्तान की पूर्व मंत्री हिना रब्बानी खार (Hina Rabbani Khar) के साथ भी ऐसा ही हुआ। एक पॉडकास्ट में पहुंचीं हिना रब्बानी खार से आतंकवाद को लेकर ऐसे तीखे सवाल पूछे गए, कि वह चलते शो ही बाहर चली गईं।
बता दें कि ब्रिटेन के पत्रकार पियर्स मॉर्गन के अनसेंसर्ड टॉक शो में भारत की ओर से पूर्व पत्रकार बरखा दत्त और मशहूर इन्फ्लूएंसर रणवीर अलाहाबादिया पहुंचे थे। टॉक शो के दौरान ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद के हालातों पर चर्चा होनी थी। इस दौरान पाकिस्तानी नेता खार आतंकवाद के सवालों को बार-बार टालती नजर आईं। इसके लिए शो के होस्ट ने उन्हें कई बार टोका भी। गौरतलब है कि खार को जुलाई 2011 में पाकिस्तान का विदेश मंत्री नियुक्त किया गया था। वह इस पद को संभालने वाली पाकिस्तान की पहली महिला थीं।
शो के दौरान बरखा दत्त ने उनसे पूछा कि क्या लश्कर और जैश आतंकवादी समूह हैं, तो हिना रब्बानी खार ने इसे भी टाल दिया। हिना रब्बानी ने कहा, “यह वही कहानी है जो आप पिछले 20 सालों से सुना रहे हैं।” वहीं जब होस्ट मॉर्गन ने एक बार फिर पूछा कि क्या ये आतंकवादी समूह पाकिस्तान में बेखौफ होकर काम कर रहे हैं? इस पर खार ने कहा, “मैं इस टिप्पणी को खारिज करूंगी। पाकिस्तान वह देश है जो गलतियों को सुधारने की कोशिश कर रहा है।” इसके बाद पाकिस्तानी सेना और आतंकवाद के गठजोड़ पर चर्चा हो गई। जैसी ही इसका जिक्र हुआ पाकिस्तान की पूर्व मंत्री की स्क्रीन काली हो गई।
I asked Pakistan’s former FM Hina Rabbani Khar to respond to some direct questions on Lashkar, Jaish, and the Pakistan Army- she could not take the truth – so she stormed out 😌🙏🏾 – a glimpse of @piersmorgan show https://t.co/BetEyCiB4d
— barkha dutt (@BDUTT) May 13, 2025
बरखा दत्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में एक वीडियो शेयर कर पाकिस्तानी नेता के खूब मजे लिए हैं। उन्होंने लिखा, “मैंने पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार से लश्कर, जैश और पाकिस्तानी सेना से जुड़े कुछ सीधे सवालों का जवाब देने को कहा। वह सच को बर्दाश्त नहीं कर सकीं। इसलिए गुस्से में बाहर निकल गईं। शो की एक झलक।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved