img-fluid

आजमगढ़ में 40 हिंदू परिवार खुद को कर रहे असुरक्षित महसूस, ‘घर बिकाऊ है’ के पोस्टर लगाकर दी पलायन की चेतावनी

June 13, 2025

नई दिल्‍ली । यूपी (UP) के आजमगढ़ (Azamgarh) में मुबारकपुर क्षेत्र (Mubarakpur area) के छोटा पुरा में 40 हिंदू परिवारों (Hindu Families) ने खुद को असुरक्षित बताया। उन्होंने पलायन करने की चेतावनी दते हुए अपने घरों के दरवाजों पर ‘घर बिकाऊ हैं’ के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। बम्हौर गांव में तीन जून को राकेश कन्नौजिया की शादी थी। शादी कार्यक्रम के दौरान वर्ग विशेष के युवक ने महिलाओं पर छींटाकशी करते हुए छेड़छाड़ की थी। इस दौरान मारपीट में करीब 20 लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गांव के राकेश कन्नौजिया, बहादुर कन्नौजिया, बृजेश गोंड और रामअवध समेत कई हिंदू परिवारों का आरोप है कि घटना के बाद वर्ग विशेष के लोग उन्हें घूम-घूमकर धमकी दे रहे हैं। उन्होंने चेतवानी दी कि सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई तो वे पलायन कर जाएंगे। करीब 40 लोगों ने अपने घरों के दरवाजों पर ‘हिंदू परिवार, हमारा घर बिकाऊ है’ के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। मुबारकपुर थानाध्यक्ष निहार नंदन ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसपी हेमराज मीना ने कहा कि गांव में पूरी तरह शांति है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वहां पुलिस फोर्स तैनात है।

प्रधानी का चुनाव देख लगाए पोस्टरः एसएसपी
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव के छोटा का पूरा में घरों के बाहर लगाए गए ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर को एसएसपी हेमराज मीना ने चुनावी स्टंट करार दिया है। उनका कहना है कि गांव के एक युवक ने प्रधानी का चुनाव देख यह हरकत कराई है। वह पिछले पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली थी। इस बार भी वह पंचायत चुनाव के चक्कर में इस तरह की हरकतें करा रहा है।


वह तीन जून को हुई मारपीट की घटना में भी शामिल रहा था। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है। किसी को भी कानून व्यवस्था और शांति से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद दोषियों को नहीं बख्शा जाएगी। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस पूरे मामले पर नजर रखी हुई है। वहीं गांव में तनाव कम करने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने छह को किया गिरफ्तार, गांव में तनाव
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव में हुई मारपीट की घटना के बाद से तनाव है। है। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था। घटना के बाद से गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात है। बम्हौर के छोटा पूरा में तीन जून को राकेश कन्नौजिया की शादी थी। परिवार और आसपास के लोग बरात जाने की तैयारी कर रहे थे। विवाह समारोह में लावा परछन के लिए गांव और परिवार की महिलाएं पोखरे पर जा रही थी। तभी अबु जैद, रहमान, वकाश, वसीम, आलिम, जुबैद, वकार, एहतेशाम, अरबाज, अरमान, अरमान, भुल्लन, आले हसन, सैफु, नदीम अरमान और उनके साथ के अन्य लड़के महिलाओं और लड़कियों की वीडियो बनाने लगे।

लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हुए फब्तियां कसने लगे। विरोध करने पर हमला कर दिया। पुलिस संदीप कन्नौजिया की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही थी। इस घटना में पुलिस ने अब तक अरमान, वसीम, मो. मोअज्जम, रहमान निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर और एक बाल अपचारी को पकड़ा है। उप निरीक्षक गिरीश कुमार ने आरोपी रहमान निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर को उसके घर से गुरुवार को गिरफ्तार किया।

देसी तमंचा बनाने को लेकर पहले भी सुर्खियों में रहा है बम्हौर
देसी तमंचा बनाने को लेकर पहले भी बम्हौर गांव सुर्खियों में रहा है। मेड इन बम्हौर तमंचा देखकर मुंबई की पुलिस चकरा गई थी। यहीं के बने तमंचों से फिल्म निर्माता गुलशन कुमार की हत्या हुई थी। जांच एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद बम्हौर गांव देश में सुर्खियों में आ गया था। यह गांव तमंचा बनाने के लिए चर्चा में रहा है। वहीं इस घटना के बाद से यह गांव फिर से चर्चा में आ गई है।

Share:

  • इज्जत लूट रहे युवक का महिला ने काटा प्राइवेट पार्ट, जानें मामला

    Fri Jun 13 , 2025
    मुजफ्फरपुर: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में रेप (Rape) की कोशिश करने वाले आरोपी का महिला (Women) ने प्राइवेट पार्ट (Private Part) काट दिया. आरोपी पैसे कर्ज पर देकर महिला के साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था. महिला ने इस बात का विरोध करते हुए धारदार हथियार से उसके पार्ट को उड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved