img-fluid

कैलिफोर्निया के हिंदू मंदिर में फिर तोड़फोड़, खालिस्तानियों ने लिखे भारत विरोधी नारे

January 05, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) में फिर एक मंदिर (Temple) में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। कैलिफर्निया के हेवर्ड में एक हिंदू मंदिर (hindu temple) पर भारत विरोधी भित्तिचित्रों से हमला किया गया है। खालिस्तानी समर्थकों (Khalistani supporters) ने विजय के शेरावाली मंदिर के बाहर भारत विरोधी भित्ति चित्र लगाए हैं। खालिस्तानियों की यह करतूत कैलिफोर्निया में ही स्वामीनारायण मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना के दो सप्ताह बाद हुई है। उसी क्षेत्र में शिव दुर्गा मंदिर में चोरी भी हुई थी।


हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) ने मंदिर में हुई तोड़फोड़ के बारे में जानकारी दी है। HAF ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि वे मंदिर के नेताओं के साथ-साथ अल्मेडा पुलिस विभाग के साथ-साथ न्याय विभाग के नागरिक अधिकार प्रभाग के संपर्क में हैं।

यह नवीनतम घटना संयुक्त राज्य अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर बढ़ते हमलों को दर्शाता है, जिसकी भारत ने कड़ी निंदा की है। पिछले महीने कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर की बाहरी दीवारों पर भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक भित्तिचित्र बनाए गए थे। पिछले महीने 23 दिसंबर की घटना में नेवार्क में श्री स्वामीनारायण मंदिर हिंदू मंदिर के बाहर ‘खालिस्तान’ शब्द को अन्य आपत्तिजनक भित्तिचित्रों के साथ साइनपोस्ट पर स्प्रे-पेंट किया गया था। ताजा तोड़फोड़ की घटना में भी मंदिर के बाहर साइन बोर्ड पर खालिस्तान और भारत के प्रधानमंत्री के बारे में अपमानजनक बातें लिखी गई हैं।

इससे पहले दिसंबर में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नेवार्क मंदिर में हुई तोड़फोड़ पर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने तब इस पर चिंता जताते हुए कहा था कि भारत के बाहर के चरमपंथियों और अलगाववादी ताकतों को जगह नहीं मिलनी चाहिए।उन्होंने कहा था कि हमारे वाणिज्य दूतावास ने (अमेरिकी) सरकार और वहां की पुलिस के पास उसके बारे में शिकायत दर्ज कराई है। अमेरिकी सरकार ने भी उस घटना पर चिंता जताई थी।

Share:

  • Sridevi की मौत के बाद परिवार कैसे उबरा? भावुक होकर Jhanvi ने बताया

    Fri Jan 5 , 2024
    मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड पर 80 के दशक में राज करने वाली एक्ट्रेस श्री देवी (Jhanvi) ने कर्मा, मकसद, जॉनी, तोहफा, लाडला, मिस्टर इंडिया जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करके दर्शकों का दिल जीता। साल 2018 में श्रीदेवी ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी अचानक मौत से हर कोई सदमे में था। हाल ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved