img-fluid

हिंदू एकता पदयात्रा को मिला मुस्लिम समाज का समर्थन, जानें क्या है बागेश्वर धाम सरकार की 80 करोड़ की लड़ाई

November 03, 2025

छतरपुर। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पीठाधीश पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने रविवार को पत्रकारों (Journalists) से मुलाकात करते हुए 7 से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक चलने वाली सनातन हिंदू एकता पदयात्रा (Sanatan Hindu Unity Padyatra) की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हिंदू बहुसंख्यक देश में हिंदुओं को सुंयोजित ढंग से आपस में लड़वाया गया है, ताकि इनमें कभी एकजुटता न हो सके। जिले की मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि वे 80 करोड़ हिंदुओं की लड़ाई लड़ रहे हैं। जात-पात में बिखरे हिंदुओं को एकजुट करने का संकल्प लेकर यात्रा में निकले हैं।

बागेश्वर महाराज ने कहा कि जो भी हिंदुत्ववादी विचारधारा का है वह यात्रा में सहयोग करें, क्योंकि यह यात्रा किसी एक व्यक्ति की नहीं है सभी हिंदुओं की है। उन्होंने देश विदेश में रहने वाले हिंदुओं का आह्वान करते हुए कहा कि 7 नवंबर से 16 नवंबर तक की यात्रा में कम से कम एक दिन के लिए वे अवश्य आएं, किसी परिस्थिति में यदि कोई व्यक्ति नहीं आ पा रहा है तो वह घर बैठे भी यात्रा का समर्थन कर सकता है।

उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतों ने हिंदुओं को जात-पात में उलझाया है, ताकि वे एकजुट न हो सकें और आपस में लड़ते रहें। महाराज श्री ने कहा कि वे विवाद नहीं संवाद के माध्यम से आगे बढ़ना चाहते हैं। यात्रा में चुनौतियां बहुत हैं, लेकिन सब के सहयोग से चुनौतियों का सामना करेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा अस्तित्व की लड़ाई के लिए है। महाराज श्री के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से तमाम अनर्गल बातें करने वालों को महाराज श्री ने कहा कि एक-एक हिंदू इन शरारती ताकतों का जवाब दे।


बागेश्वर महाराज ने कहा कि यह पहला अवसर है जब उनकी यात्रा का समर्थन इस्लाम धर्म के लोगों ने किया है। फैज खान के नेतृत्व में तीन सैकड़ा से अधिक मुस्लिम समाज के लोग यात्रा में चलेंगे। विगत दिनों दिल्ली में मुस्लिम समाज के लोगों के साथ महाराज श्री ने बैठक की थी जिसमें समाज के सभी लोगों ने महाराज श्री की यात्रा का समर्थन करते हुए साथ चलने का भरोसा दिया। मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के माध्यम से लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है इसलिए हम यात्रा में साथ रहेंगे।

बागेश्वर महाराज ने सभी पदयात्रियों से आग्रह किया है कि वह यात्रा में मर्यादा के साथ शामिल हो। किसी जाति, पंथ, संप्रदाय विशेष पर कोई टिप्पणी न की जाए। अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग पूरी तरह से वर्जित रहेगा, शांति के साथ यात्रा में चले, भगदड़ न मचाएं। उन्होंने बताया कि प्रशासन से भी आग्रह किया गया है की विशेष स्थान पर विशेष सुरक्षा की जाए। अन्य धर्मावलंबियों के आस्था के केंद्रों की विशेष सुरक्षा की जाए ताकि कोई साजिश न सके।

बागेश्वर महाराज ने कहा कि जातियों का अहंकार शून्य करने के लिए सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकल रही है। भेदभाव, क्षेत्रवाद, भाषावाद खत्म करने का संदेश जन जन तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश की 422 ग्राम पंचायतों के अलावा नगरों, कस्बों सहित करीब 5 करोड़ की आबादी तक यात्रा का संदेश पहुंचाने का प्रयास होगा। सुरक्षा के संबंध में मीडिया के सवाल के जवाब में महाराज ने कहा कि जहां महिलाएं विश्राम करेंगी वहां सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जाएगी। उनके लिए अलग व्यवस्था की गई है, निजता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

Share:

  • MP: Fake currency worth Rs19 lakh recovered from a madrasa in Khandwa

    Mon Nov 3 , 2025
    Khandwa. Police recovered approximately Rs 19 lakh in fake currency from a madrasa in Khandwa district of Madhya Pradesh on Sunday. Police achieved this success after a video went viral on social media showing bundles of currency notes in the madrasa. Acting on this, police arrived at the scene and investigated. Fake currency recovered from […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved