img-fluid

पाकिस्तान में हिंदुओं को नहीं मिल रही मंदिर में पूजा करने की अनुमति 

March 29, 2021

पेशावर। पाकिस्तान (Pakistan) में रहने वाले हिंदुओं (Hindu) की बुरी हालत किसी से छिपी नहीं है। आए दिन जबरन धर्मांतरण (Conversion) और मासूम हिंदू बच्चियों (Innocent hindu girls) के साथ जबरन निकाह (Marriage) घटनाएं सुर्खियों में रहती है। इसी तरह हिंदुओं के मंदिरों की हालत ठीक नहीं है, लोगों को मंदिर नहीं जाने दिया जा रहा है और उनको पूजा करने की अनुमति नहीं मिलती है। 

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हिंदू समुदाय के दो लोगों ने एक प्राचीन शिव मंदिर के सुरक्षा कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में हिंदुओं ने आरोप लगाया है कि मंदिर के सुरक्षाकर्मी उन्हें दर्शन-पूजा नहीं करने दे रहे हैं।

प्रांत के मनशेरा जिले के गांधियन क्षेत्र में स्थित मंदिर के सुरक्षाकíमयों पर श्याम लाल और सज्जन लाल की ओर से शनिवार को शिकायत दर्ज कराई गई। 

शिकायत में कहा गया है कि मंदिर में दर्शन-पूजन करने से रोकना कानून के खिलाफ है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सदस्य और सीनेटर गुरदीप सिंह, विधायिका के सदस्य रवि कुमार और बफा पुलिस थाने के प्रभारी को शिकायतकर्ता बनाया गया है। शिकायतकर्ताओं ने हजारा डिवीजन के पुलिस उप महानिरीक्षक से मामले को सुलझाने और मंदिर में दर्शन-पूजन करने की अनुमति देने की मांग की है। 

Share:

  • मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड पर भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने उठाए सवाल, जानें क्‍या कहा

    Mon Mar 29 , 2021
    नई दिल्ली। टीम इंडिया ने इंग्लैंड (India vs England) के खिलाफ टेस्ट और टी20 के बाद वनडे सीरीज(Series) भी अपने नाम की. पुणे में खेले गए आखिरी मैच को भारतीय टीम(Indian Team) ने 7 विकेट से जीता(Win). हालांकि आखिरी वनडे मैच में जीत के बाद भारतीय कप्‍तान विराट कोहली (Indian captain Virat Kohli) बेहद हैरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved