
उज्जैन: उज्जैन जिले (Ujjain District) के खाचरोद थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में लव जिहाद (Love Jihad) की घटनाओं को लेकर बड़ी आग फैल गई है. इसी के विरोध में पूरे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हिन्दू संगठनों (Hindu Organizations) ने एकजुट होकर पहली बार एक विशाल हिंदू महापंचायत (Mahapanchayat) का आयोजन किया. इस महापंचायत में प्रदेश भर के हिंदू जागरण मंच और अन्य हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे.
मध्य प्रदेश की पहली हिंदू महापंचायत खाचरोद में बुलाई गई, जिसमें करीब 15 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. इस आक्रोश रैली में संत आनंद गिरि महाराज, संत नरेंद्र गिरी महाराज, हिंदू जागरण संगठन के प्रचारक मोहित सेंगर, प्रवक्ता नेपाल सिंह सहित कई प्रमुख लोग मंच साझा करते नजर आए. महापंचायत का मुख्य उद्देश्य लव जिहाद के खिलाफ एकजुटता दिखाना था. यहां से बड़ी संख्या में लोग भगवा ध्वज लेकर, लव जिहाद विरोधी नारे लगाते हुए खाचरोद के उज्जैन दरवाजा से शुरू होकर विक्रम मार्ग, गणेश देवली, चबुतरा चौराहा होते हुए शुक्ररवारीया बाजार तक एक लंबी रैली निकाली गई.
उज्जैन जिले के खाचरोद में करीब पांच दिन पहले एक 20 साल की हिंदू युवती को एक मुस्लिम युवक सादिक ने बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया था. इस घटना ने हिंदू समाज में भारी गुस्सा और आक्रोश पैदा कर दिया. युवती के अपहरण और धर्म परिवर्तन की कोशिश को लेकर लोगों में भारी नाराजगी देखी गई. इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने महापंचायत का आयोजन कर प्रदेशभर के हिंदुओं को एकजुट होने का संदेश दिया.
महापंचायत में मौजूद संतों ने कहा कि आज का हिंदू समाज बिखरा हुआ है, लेकिन ऐसी घटनाओं के सामने अब एकजुट होना जरूरी है. संतों ने स्पष्ट कहा कि जब-जब हिंदू जागा है, तब-तब विरोधी भागे हैं. उन्होंने सभी से आह्वान किया कि सनातन धर्म और हिंदू समाज की रक्षा के लिए आगे आना होगा. संत आनंद गिरि महाराज और संत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि अगर हिंदू समाज पर अत्याचार और अन्याय हुआ तो संत माला की जगह भाला उठाने को मजबूर होंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved