
हैदराबाद । तेलंगाना (Telangana)से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party )के विधायक टी. राजा सिंह(MLA T. Raja Singh) का बयान सुर्खियों में है। उन्होंने रविवार को ईसाइयों से अपील की कि वे लव जिहाद के खिलाफ लड़ाई में हिंदुओं के साथ आएं, क्योंकि यह दोनों धर्मों को प्रभावित कर रहा है। दक्षिण गोवा के चर्चोरेम में बजरंग दल की एक रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, ‘अगर जिहादियों की आबादी बढ़ती रही और उनके सांसदों की संख्या बढ़ती रही तो अगले 20 से 30 वर्षों में भारत में कोई हिंदू प्रधानमंत्री नहीं होगा।’
भाजपा विधायक ने कहा, ‘लव जिहादी केवल हिंदुओं को ही निशाना नहीं बनाते। मैं गोवा के ईसाई भाइयों से अपील करना चाहता हूं। आपको केरल फाइल्स फिल्म देखनी चाहिए, भले ही यह फिल्म पूरी कहानी नहीं बताती है।’ राजा सिंह के मुताबिक मुस्लिम पुरुष अन्य धर्मों की महिलाओं को शादी के लिए लुभाने और उन्हें अपना धर्म बदलने के लिए मजबूर करने के लिए लव जिहाद करते हैं। उन्होंने कहा, ‘फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे लव जिहाद के नाम पर हिंदू और ईसाई लड़कियों को बहकाया जाता है।’
‘लव जिहाद के खिलाफ लड़ने के लिए दरवाजे खुले’
टी. राजा सिंह ने कहा कि हिंदुओं ने ईसाई भाइयों के लिए लव जिहाद के खिलाफ लड़ने के लिए अपने दरवाजे खुले रखे हैं। इसलिए चलो हाथ मिलाओ और हमारी ताकत बढ़ेगी। हैदराबाद के गोशामहल से विधायक सिंह पहले भी अपने सांप्रदायिक भाषणों के कारण विवादों में रहे हैं और उन्हें कई मुकदमों का सामना करना पड़ा है। वहीं, उत्तराखंड हाई कोर्ट की सख्ती के बीच रविवार को महापंचायत में तेलंगाना के भाजपा विधायक टी. राजा ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तर प्रदेश के उनके समकक्ष योगी आदित्यनाथ की तरह भूमि जिहादियों को सबक सिखाने को कहा। राजा ने एक मस्जिद के खिलाफ रामलीला मैदान में हिंदूवादी संगठन ‘देवभूमि विचार मंच’ की ओर से आयोजित महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह हैदराबाद से यहां मुख्यमंत्री धामी से कहने आए हैं कि वह योगी आदित्यनाथ से चाय पर चर्चा करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved