img-fluid

बांग्लादेश में फिर निशाने पर हिंदू, परिवार सहित घर में लगाई आग

December 29, 2025

नई दिल्ली: बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हिंसा जारी है. बीते दिनों हुई दीपू चंद्र दास (Deepu Chandra Das) की हत्या के बाद अभी भी यहां हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हो रही है. ताजा जानकारी के अनुसार, बाग्लादेश में स्थित पिरोजपुर में मौजदू हिंदुओं के घरों में आग लगा दी गई. इस दौरान हादसे में अल्पसंख्यक साहा परिवार के तीन रिहायशी घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए.

बता दें कि पिरोजपुर में सदर उपजिला के पश्चिम दुमरीताला गांव में शनिवार 27 दिसंबर को सुबह करीब 6:30 बजे अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साहा परिवार के कम से कम तीन घर पूरी तरह से जल कर राख हो गए. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, आग लगने की सही वजह अभी तक पता नहीं चली है.


रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हमलावरों ने कथित तौर पर एक कमरे में कपड़ा भरकर आग लगा दी, जिससे आग पूरे घर में तेजी से पूरे घर में फैल गई. एक न्यूज़ चैनल ने ढाका से फोन पर साहा परिवार से बात की, क्योंकि वे अभी भी डरे हुए हैं. उन्होंने कैमरे पर आने से मना कर दिया और बस इतना कहा कि उन्हें नहीं पता कि आग कैसे लगी और पुलिस कारणों की जांच कर रही है.

परिवार के सदस्यों ने बताया कि जब वे सुबह-सुबह जागे तो चारों तरफ आग लगी हुई थी और वे अंदर ही फंस गए थें, क्योंकि दरवाजे बाहर से बंद थे. प्रभावित परिवारों के सभी आठ सदस्य टिन की चादरें और बांस की बाड़ काटकर भागे. हालांकि, उनके घर और सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए, साथ ही उनके पालतू जानवर भी मारे गए. यह घटना राजधानी ढाका से लगभग 240 किलोमीटर दूर हुई.

Share:

  • अरावली पर्वत श्रृंखला के मामले में नई एक्सपर्ट कमेटी बनाने का आदेश दिया सुप्रीम कोर्ट ने

    Mon Dec 29 , 2025
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अरावली पर्वत श्रृंखला के मामले में (In Aravalli Mountain Range Case) नई एक्सपर्ट कमेटी बनाने का आदेश दिया (Ordered formation of New Expert Committee) । अरावली परिभाषा सुओ मोटो मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अरावली पहाड़ियों और अरावली रेंज की सेंट्रल पर्यावरण मंत्रालय की परिभाषा को स्वीकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved