नई दिल्ली। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPACA) ने अमित गर्ग (Amit Garg) को नया निदेशक (Marketing) नियुक्त किया है। गर्ग की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इससे पहले गर्ग भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) में कार्यकारी निदेशक (विमानन) थे।
एचपीसीएल (BPCL) ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि अमित गर्ग हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निदेशक (विपणन) नियुक्त किए गए हैं। उनकी नियुक्ति 27 दिसंबर से प्रभावी होगी। इससे पहले गर्ग बीपीसीएल में कार्यकारी निदेशक (विमानन) के पद पर तैनात थे।
उल्लेखनीय है कि अमित गर्ग देश की सबसे बड़ी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) के पूर्णकालिक निदेशक के तौर पर काम किया है। इसके अलावा वे बीपीसीएल और गेल (इंडिया) के एक संयुक्त उद्यम महाराष्ट्र नेचुरल गैस के नामित निदेशक के पद पर भी काम कर चुके हैं। एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved