img-fluid

हिंदुस्तानी भाऊ का जया बच्चन पर गुस्सा, पपराजी से बोले- खुद पहनती हैं 150 रुपये की साड़ी

December 24, 2025

नई दिल्ली । हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau )उर्फ विकास पाठक, अक्सर विवादों (controversy) में छाए रहते हैं। वह कई बार ऐसा बोल देते हैं, जिससे सुर्खियों में छा जाते हैं और कई बार मुश्किलों में भी पड़ जाते हैं। इस बार उन्होंने राज्यसभा सांसद(Rajya Sabha MP) और एक्ट्रेस जया बच्चन(Jaya Bachchan )पर भड़ास निकाली है। उन्होंने जो पपराजी (paparazzi) के लिए कमेंट किया था, अपना गुस्सा निकाला था, उस पर उन्होंने सभी पैप्स से हाथ जोड़कर विनती की कि जहां उनकी इज्जत नहीं होती है, वहां वह न जाएं। क्योंकि उन लोगों को पैप्स ने ही बनाया है। वरना उन्हें कोई जानता तक नहीं था।

हिंदुस्तानी भाऊ ने किसी इवेंट में एक्टेस की टिप्पणी पर कहा, ‘वो कपड़ों पर कमेंट किया ना? क्या नाम है अमिताभ बच्चन की वाइफ का? जया बच्चन, वो खुद 150 रुपये की साड़ी पहनती हैं कुराड़ बाजार से। और वो इन लोगों को बोलती है गरीब। कैसे गंदे कपड़े पहनकर आते हैं। अरे काहे को जाते हो ऐसे लोगों के पीछे, जहां पर आपको इज्जत नहीं मिलती। इनको इनकी औकात मालूम पड़ेगी, जब आप इनको दिखाना बंद करोगे। समझा। आपकी वजह से ये लोग दिख रहे हैं। वरना इनको कुत्ता नहीं जानता कोई।’

जया बच्चन के कमेंट पर भड़के हिंदुस्तानी भाऊ
विकास पाठक ने आगे कहा, ‘जहां आपको इज्जत नहीं मिलेगी ना, मैं आपको सबको हाथ जोड़कर बोलता हूं, हम लोग जो बने हैं ना, आपकी वजह से बना है। हम लोग ही अगर आपकी इज्जत नहीं करेगा ना, तो फिर आप लोगों को सोचना बहुत जरूरी है, बहुत सोचना जरूरी है, क्यों जाते हो, आपका ऊपर वो मालिक बैठा है न, उसको बोलो तू जा। वहां हमारी इज्जत नहीं होती है, एक बार तू जा। तू जब बेइज्जत हो जाएगा ना, तब तेरे को पता चलेगा। तो ऐसे लोगों के पीछे मत जाओ भाई। जहां आप लोगों को इज्जत नहीं मिलती। आप लोगों ने उनको बनाया है।
पपाराजी के लिए बोली थीं जया बच्चन


जया बच्चन ने बरखा दत्त के मोजो स्टोरी के ‘वी द वुमन’ शो में पपाराजी के लिए कहा था, ‘मीडिया के साथ मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है लेकिन पपाराजी के साथ मेरा रिश्ता बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। ये लोग कौन हैं? ये जो बाहर गंदे, टाइट पैंट पहने, हाथ में मोबाइल लिए बैठे हैं, उन्हें लगता है कि सिर्फ मोबाइल होने से वे आपकी तस्वीर खींच सकते हैं और जो चाहें कह सकते हैं। किस तरह के कमेंट करते हैं। आप मुझसे नफरत करते हैं, यह आपकी राय है। मेरी राय यह है कि मैं आपको बेहद नापसंद करती हूं। आपको लगता है कि आप चूहे की तरह किसी के घर में मोबाइल कैमरे से घुस सकते हैं।’

 

Share:

  • जया किशोरी की कहानी: 8 साल पहले की मासूमियत से लेकर सुजानगढ़ की बेटी बनने तक..

    Wed Dec 24 , 2025
    नई दिल्ली । जया किशोरी कथावाचक (Jaya Kishori storyteller)और मोटिवेशनल (motivational) स्पीकर हैं और अक्सर वह पॉडकास्ट और इंटरव्यूज शोज(Interviews shows) में जाती रहती हैं जिनके वीडियोज सोशल मीडिया(social mediavideos) पर काफी देखे जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन-फॉलोइंग है और यूथ भी उन्हें सुनना काफी पसंद करता है. बताया जाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved