
नई दिल्ली । विराट कोहली(Virat Kohli) एक बार फिर से आईपीएल की ट्रॉफी(IPL Trophy) जीतने के करीब पहुंच गए हैं। गुरुवार 29 मई को रात को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू(Royal Challengers Bangalore) यानी आरसीबी ने आईपीएल 2025 के फाइनल का टिकट(ticket to finals) हासिल किया। चौथी बार आरसीबी ने फाइनल में जगह बनाई है। हालांकि, तीन बार टीम फाइनल हार चुकी है। ऐसे में चौथी बार में टीम ट्रॉफी जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएगी। वहीं, फाइनल में पहुंचने के बावजूद विराट कोहली जानते हैं कि अभी काम खत्म नहीं हुआ। यही बात उन्होंने अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस को बताई।
दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ 102 रनों के टारगेट को 10 ओवर में चेज करने के बाद फाइनल में प्रवेश करते हुए आरसीबी के खेमे में सेलिब्रेशन शुरू हो गया। मैच के बाद विराट कोहली ने इशारा करते हुए अनुष्का को बताया कि अभी एक पड़ाव और पार करना हैं। उन्होंने अपने हाथ की एक उंगली दिखाते हुए ऐसे दर्शाया कि अभी एक मैच बाकी है, जो फाइनल है। 9 साल बाद टीम ने फाइनल में प्रवेश किया है, जो अपने आप में आरसीबी के लिए बड़ी बात है। इस बार टीम के कप्तान रजत पाटीदार हैं।
बता दें कि विराट कोहली एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल की शुरुआत से ही एक फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। वे 2008 में भी आरसीबी का हिस्सा थे और 2025 में भी इसी टीम का हिस्सा हैं। इस दौरान वे एक युवा से दिग्गज बन गए, कप्तान से सीनियर बन गए, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाए। यही वजह है कि वे जानते हैं कि सेलिब्रेशन का असली समय अभी नहीं आया है, क्योंकि 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला आईपीएल के 18वें सीजन का खेला जाना है। आरसीबी ने इससे पहले 2009, 2011 और 2016 में फाइनल का खेला था। हालांकि, तीनों बार टीम हारी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved