
लंदन। भारत और ब्रिटेन (India and Britain) के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreements) पर साइन हुए। समझौते के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र किया। पाकिस्तान (Pakistan) का सीधा नाम न लेते हुए तीखा हमला बोला कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मापदंड नहीं चल सकते। 22 अप्रैल को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी।
पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर (British Prime Minister Keir Starmer) के साथ भारत-ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (Historic free trade agreements.) पर दस्तखत के बाद बोल रहे थे। यह समझौता दोनों देशों के लिए व्यापार और निवेश के नए रास्ते खोलेगा। पीएम मोदी कहा, “जो लोग लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग करके लोकतंत्र को ही कमजोर करना चाहते हैं, उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरा मापदंड स्वीकार नहीं किया जा सकता।”
पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र
पीएम मोदी ने संवाददाताओं से बातचीत में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत यूके सरकार और पीएम स्टार्मर को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और वादा किया कि यूके सरकार आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के साथ खड़ी है।
व्यापार समझौते से क्या होगा फायदा?
पीएम मोदी ने इस समझौते को “साझा समृद्धि की योजना” बताया और कहा कि इससे भारत की कई चीजें जैसे कपड़े, जूते, आभूषण, समुद्री उत्पाद और इंजीनियरिंग सामान ब्रिटेन में ज्यादा बिक पाएंगे। इसके अलावा भारत के किसानों, मछुआरों, छोटे कारोबारियों और युवाओं के लिए भी यह समझौता नई उम्मीदें लेकर आया है।
इस समझौते से भारत की बनी जेनेरिक दवाएं, सर्जिकल उपकरण, एक्स-रे मशीन, जैसे मेडिकल सामान अब विदेशों में ज्यादा भेजे जा सकेंगे। वहीं, भारत में भी ब्रिटेन के अच्छे मेडिकल उपकरण अब सस्ते मिल सकेंगे।
‘मेक इन इंडिया’ को मिलेगा बल
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये समझौता भारत के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसे अभियानों को मजबूत करेगा। इससे रोजगार बढ़ेगा, निर्यात में इजाफा होगा और लोगों को सस्ते और अच्छे सामान मिल सकेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved