img-fluid

अमेरिका में ऐतिहासिक फैसले ने मचाई सनसनी, अवैध लड़ाई कराने में शख्स को मिली 475 साल की सजा

February 06, 2025

नई दिल्ली । अमेरिका के जॉर्जिया (Georgia of America)में एक शख्स को एक इतनी उम्र की सजा (life sentence)मिली है कि इसे पूरी करने में उसे कई जन्म लेने पड़ेंगे। कुत्तों की अवैध लड़ाई(illegal dog fighting) कराने के जुर्म में शख्स को 475 साल की चौंकाने वाली सजा सुनाई (Shocking sentencing)गई है। 57 साल के विंसेंट लेमार्क बुरेल पर आरोप था कि वह 100 से ज्यादा पिटबुल कुत्तों को लड़ाई के लिए पाल रहा था और उन्हें ट्रेनिंग दे रहा था। इस ऐतिहासिक सजा ने अमेरिका में सनसनी मचा दी है

कैसे बढ़ती गई सजा?

यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पॉल्डिंग काउंटी की अदालत में जब इस मामले की सुनवाई हुई, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। कोर्ट ने बुरेल को 93 बार डॉग फाइटिंग का दोषी ठहराया, जिनमें से हर एक आरोप पर 5 साल की सजा लगी। इसके अलावा, 10 मामलों में जानवरों के साथ क्रूरता का दोषी पाए जाने पर प्रत्येक आरोप पर 1 साल की सजा जोड़ दी गई। इस तरह उसकी कुल सजा 475 साल तक पहुंच गई, जो किसी भी व्यक्ति को डॉग फाइटिंग के जुर्म में दी गई अब तक की सबसे लंबी सजा मानी जा रही है।

इस केस के मुख्य अभियोजक केसी पगनोत्ता ने कहा, “यह फैसला उन सभी के लिए एक चेतावनी है जो जानवरों के साथ क्रूरता करते हैं। समाज को अब इस तरह के अत्याचार के खिलाफ खड़ा होना चाहिए और इसे रोकना चाहिए।” वहीं, बुरेल के वकील डेविड हीथ ने इस फैसले को कोर्ट में चुनौती देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला साक्ष्यों के विपरीत है और हमें इसे फिर से चुनौती देने का अधिकार है।

Share:

  • US के बाद अर्जेन्टीना ने किया भी WHO से बाहर निकलने का फैसला, जानें क्या है इसकी वजह?

    Thu Feb 6 , 2025
    ब्यूनस आयर्स । अमेरिका (America) के बाद अब अर्जेंटीना (Argentina) ने भी विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization.- WHO) से बाहर निकलने का फैसला किया है. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली (Argentina’s President Javier Miley) के प्रवक्ता ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के साथ गंभीर मतभेदों के कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved