img-fluid

ऑस्कर 2025 में रचा गया इतिहास, कॉनन ओ’ब्रायन ने भारतीयों से हिंदी में कहा….

March 03, 2025

वाशिंगटन। अमेरिका के लॉस एंजिलस में 97वें अकादमी पुरस्कार (Academy Awards 2025) का आगाज हो गया है। इस बार ऑस्कर 2025 को कॉनन ओ’ब्रायन होस्ट कर रहे हैं। कॉनन ओ’ब्रायन (Conan O’Brien) ने पहली बार ऑस्कर होस्टिंग (Oscar Hosting) की कमान संभाली है और पहली बार में ही इतिहास रच दिया है। वे जानते हैं कि इस वक्त उनका शो कई देशों में लाइव देखा जा रहा है। ऐसे में उन्होंने इंग्लिश के साथ-साथ स्पैनिश, हिंदी, चाइनीज और अन्य भाषाओं में भी लोगों काे संबोधित किया। आइए आपको बताते हैं कि कॉनन ओ’ब्रायन ने हिंदी में क्या कहा।



कॉनन ओ’ब्रायन ने क्या कहा?
होस्ट कॉनन ओ’ब्रायन ने अपने स्टाइल में शो की शुरुआत की। फिर अचानक हिंदी में कहा, “नमस्कार। इंडिया में इस वक्त सुबह है इसलिए मुझे उम्मीद है कि आप नाश्ता खाते-खाते 97वें अकेडमी अवॉर्ड्स का लुत्फ उठा रहे होंगे।” न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉनन ओ’ब्रायन ऐसे पहले होस्ट हैं जिन्होंने अकेडमी अवॉर्ड्स के मंच पर हिंदी में बात की है।

कॉनन क्रिस्टोफर ओ’ब्रायन एक अमेरिकन टेलीविजन होस्ट, कॉमेडियन, एक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर हैं। कॉनन ओ’ब्रायन ‘लेट नाइट विद कॉनन ओ’ब्रायन’ (1993-2009), ‘द टुनाइट शो विद कॉनन ओ’ब्रायन’ (2009-2010) और ‘कॉनन’ (2010-2021) जैसे लेट नाइट टॉक शोज की मेजबानी के लिए जाने जाते हैं।

इस फिल्म को मिले सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स
ऑस्कर 2025 ‘अनोरा’ के नाम रहा। सेक्स वर्कर की कहानी पर आधारित इस फिल्म को पांच कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिले हैं, जिसमें बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड भी शामिल है।

Share:

  • महंगाई को लेकर भड़की ईरान की संसद, वित्त मंत्री हम्माती के खिलाफ लेकर आयी महाभियोग

    Mon Mar 3 , 2025
    नई दिल्‍ली । ईरान (Iran) की संसद (संसद ) ने रविवार को देश के वित्त मंत्री अब्दुलनसर हम्माती (Finance Minister Abdulnasser Hammati) के खिलाफ महंगाई (Inflation) में भारी वृद्धि और रियाल की गिरावट के कारण महाभियोग की प्रक्रिया शुरू कर दी। इस कदम को ईरानी नागरिकों की बढ़ती आर्थिक चिंताओं और विदेशी मुद्रा के मूल्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved