img-fluid

किश्तवाड़ में हिजबुल का आतंकी तालिब हुसैन गिरफ्तार

June 05, 2022


जम्मू: 17 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस को अपने संयुक्त अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. उन्होंने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी को 3 जून को पकड़ लिया है. आतंकी की पहचान तालिब हुसैन गुर्जर के तौर पर हुई है. यह किश्तवाड़ की नागसेनी तहसील के राशग्वारी का रहने वाला है.

तालिब हुसैन 2016 में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था. वह किश्तवाड़ में अन्य आतंकवादियों के साथ सक्रिय था और जिले में उग्रवाद को पुनर्जीवित करने की साजिश में शामिल रहा है. बाद में अन्य एचएम आतंकवादियों के साथ झड़पों के कारण उसने संगठन छोड़ दिया लेकिन आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा.


नए सिरे से युवाओं की कर रहा था भर्ती
सुरक्षा एजेंसियों को कुछ महीने बाद पता चला कि तालिब हुसैन आतंकी रैंक में शामिल हो गया है. वह इलाके में नए सिरे से युवाओं की भर्ती करके अपने कैडर को संगठित और मजबूत कर रहा है. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तालिब को सक्रिय आतंकवादी घोषित करने के बाद उसकी गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी थी.

हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर ढेर
वहीं जम्मू-कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने अनंतनाग में हुई मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी कमांडर निसार खांडे भी मुठभेड़ में मारा गया. उसके पास से एक AK 47 समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. फिलहाल अभी ऑपरेशन जारी है.’ मालूम हो कि कल तक इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था.

वहीं हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने विशेष सूचना के आधार पर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक ऐसे हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया था, जो अपने पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर घाटी में काम कर रहा था.

Share:

  • ATM से कैश निकालने के बदल गए हैं नियम, जान लीजिए वरना अटक जाएंगे आपके पैसे

    Sun Jun 5 , 2022
    डेस्क: बैंक ग्राहकों के लिए काम की खबर है. एटीएम से कैश निकासी के नियमों में बदलाव हो गया है. SBI ने एटीएम से ट्रांजैक्शन को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए ये कदम उठाया है. अब एसबीआई एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको ओटीपी दर्ज करना अनिवार्य होता है. अब नए नियम के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved