img-fluid

रेप आरोपी की जमानत के बाद सड़कों पर लगे ‘भैया इज बैक’ के होर्डिंग, सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी

April 12, 2022

नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में सोमवार को मध्य प्रदेश में शादी के नाम पर रेप के आरोपी (accused of rape) को जमानत के मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) से जमानत के बाद छूटे बलात्कार के आरोपी के लिए ‘जश्न मनाने वाली होर्डिंग’ पर सवाल उठाया। सुप्रीम कोर्ट ने रेप केस में जमानत पर छूटे आरोपी के पोस्टर ‘भइया इज बैक’ पर सवाल उठाए। नाराज उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को बचाव पक्ष के वकील से कहा कि ‘अपने भैया से इस सप्ताह सावधान रहने को कहें।’


सुनवाई के दौरान, मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना की पीठ को पीड़िता के वकील ने बताया कि मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय से जमानत के बाद इलाके में जश्न मनाते हुए एक बैनर लगाया गया, जिसमें लिखा है कि ‘भइया इज बैक’। इस पर पीठ जिसमें जस्टिस कृष्णा मुरारी और हेमा कोहली भी शामिल हैं, ने आरोपी के वकील से कहा कि जमानत के बाद आप क्या मना रहे हैं? जस्टिस हेमा कोहली ने कहा कि ये ‘भैया इज बैक’ क्या है। कोर्ट ने आगे पूछा कि आपने किस मौके पर होर्डिंग लगाई। इस पर बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि संभवत: आरोपी को जमानत मिलने के बाद होर्डिंग लगाई गई थी।

इस दौरान जवाब देते हुए कोर्ट ने कहा कि ‘अपने भैया को इस सप्ताह सावधान रहने के लिए कहें.’ इस मामले में पीठ ने 18 अप्रैल को आगे की सुनवाई के लिए तारीख दी है।

दरअसल, पीड़िता महिला ने प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि आरोपी ने उससे शादी का झूठा वादा कर तीन साल तक कई मौकों पर उसके साथ यौन संबंध बनाए। इसके बाद उसने शादी करने से इंकार कर दिया। महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी को पिछले साल सितंबर में गिरफ्तार किया गया था।

इस मामले में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने सुनवाई के दौरान आरोपी को जमानत दे दी थी। हाई कोर्ट ने कहा कि पूरी सुनवाई अवधि के दौरान आरोपी को हिरासत में रखने की जरूरत नहीं है। वहीं, आरोपी ने हाईकोर्ट में दलील दी थी कि उसके बीच आपसी सहमति से संबंध थे। जिसके बाद महिला ने सुप्रीम कोर्ट में आरोपी की जमानत रद्द करने की याचिका दाखिल की थी।

Share:

  • केन्‍द्र सरकार कर रही पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने की तैयारी, यह है योजना

    Tue Apr 12 , 2022
    नई दिल्‍ली । केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) पर उत्पादक शुल्क (excise duty) घटा कर आम लोगों को महंगाई से राहत देने की तैयारी कर रही है। पेट्रो पदार्थों के साथ रसोई गैस की कीमत को नियंत्रित करने के लिए सरकार में उच्च स्तर पर माथापच्ची जारी है। खासतौर पर पेट्रोल और डीजल पर उत्पादक शुल्क […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved