img-fluid

हॉकी इंडिया ने की जूनियर विश्व कप के लिए 24 संभावित players की घोषणा

November 07, 2021

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया (Hockey India) ने शनिवार को 24 नवंबर 2021 से भुवनेश्वर में होने वाले बहुप्रतीक्षित एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के लिए 24 खिलाड़ियों के जूनियर मेन्स कोर प्रोबेबल ग्रुप की घोषणा की।

सभी खिलाड़ी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से पहले तैयारी शिविर के लिए 7 नवंबर को मुख्य कोच ग्राहम रीड और कोच बीजे करियप्पा को रिपोर्ट करेंगे।

मेजबान और गत चैंपियन भारत को कनाडा, फ्रांस और पोलैंड के साथ पूल बी में रखा गया है। टूर्नामेंट में अन्य टीमों में पूल ए में बेल्जियम, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका और चिली, पूल सी में नीदरलैंड, स्पेन, कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं जबकि जर्मनी, अर्जेंटीना, पाकिस्तान और मिस्र पूल डी में हैं।

जूनियर मेन्स कैंप पिछले कुछ महीनों से साई, बेंगलुरु में बायो बबल में आयोजित किया जा रहा था।

24 संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-

पवन, प्रशांत कुमार चौहान, साहिल कुमार नायक, संजय, यशदीप सिवाच, शारदानंद तिवारी, अभिषेक लाकड़ा, मनजीत, दीनाचंद्र सिंह मोइरंगथेम, सुनील जोजो, सिरिल लुगुन, विवेक सागर प्रसाद, रबीचंद्र सिंह मोइरंगथेम, विष्णु कांत सिंह, गुरमुख सिंह, अंकित पाल, मरीस्वरन शक्तिवेल, उत्तम सिंह, मनिंदर सिंह, अरिजीत सिंह हुंदल, सुदीप चिरमाको, राहुल कुमार राजभर, बॉबी सिंह धामी और प्रभजोत सिंह। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • T20 World Cup: डेविड वार्नर का धमाका, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया

    Sun Nov 7 , 2021
    दुबई। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup, Australia Vs West Indies) के अहम मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को 9 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 158 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 16वें ओवर में ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved