
नई दिल्ली: अब तक आपने फिल्मों और कहानियों की किताबों में सुपर वुमन के बारे में काफी कुछ देखा, सुना और पढ़ा होगा. इन महिलाओं के पास अलग तरह की शक्ति होती है, जिससे ये चुटकियों में किसी भी समस्या का हल ढूंढ लेती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही सुपर वुमन का वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे.
सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में नजर आ रही महिला का अद्भुत टैलेंट तारीफ के काबिल है. यह महिला पानी पर बाइक चलाते हुए नजर आ रही है. बात सिर्फ इतनी ही नहीं है. इस सुपर वुमन ने अपने सिर पर बर्तनों से भरा टब रखा हुआ है, एक हाथ में बाल्टी थाम रखी है और दूसरे में बैग पकड़ा हुआ है.यह वीडियो सिर्फ 41 सेकंड का है. अब तक इसे 8 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. महिला के इस गजब अंदाज ने हर किसी पर जादू कर दिया है. लोग उसकी क्षमता देखकर काफी हैरान हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved