img-fluid

Holi 2023: इंदौर पुलिस ने भी मनाया होली का जश्‍न, कमिश्नर के गाने पर नाचते, झूमते नजर आए जवान

March 10, 2023

इंदौर (Indore)। इंदौर (Indore) में पुलिस कमिश्नर (police commissioner) हरिनारायणा चारी मिश्र ने जवानों के साथ होली का जश्न मनाया. धुलेंडी (dhulendi) के दूसरे दिन आज गुरुवार को परेड ग्राउंड में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. आयोजन में बड़े अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मियों ने शिरकत की. पुलिस कमिश्नर के गाने ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया.

सभी अधिकारियों ने डीजे की धुन पर ठुमके (danced) लगाए और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं (Best wishes) दीं. होली और शबे बारात के कारण पुलिस जवान और अधिकारी ड्यूटी में लगे थे.


..जब पुलिस कमिश्नर ने गाया होली का गाना
पर्व के दूसरे दिन जमकर होली मिलन समारोह में पुलिसकर्मियों ने रंग और गुलाल उड़ाकर होली खेली. एक दूसरे को खूब रंग लगाए. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने गाना गाकर माहौल को और भी ज्यादा आनंदमय बना दिया. कई वर्षों से कोरोना महामारी के कारण होली का जश्न फीका पड़ा हुआ था. इस बार पुलिसकर्मियों ने हर्षोल्लास के साथ जमकर रंग गुलाल उड़ाए. डीजे की धुन और ढोलक की थाप पर पुलिस कमिश्नर, एडिशनल पुलिस कमिश्नर, डीसीपी, एडिशनल डीसीपी (Additional DCP), टी आई और जवान नाचते, झूमते, थिरकते दिखाई दिए.

झूमने पर मजबूर हुए जवान और अधिकारी
इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र भी होली की मस्ती के बीच खुद को नहीं रोक सके. उन्होंने माइक थाम कर होली खेले रघुविरा अवध में गाना गाया. पुलिस अधिकारी झूमने को मजबूर हो उठे. पुलिस कमिश्नर ने रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि पुलिस जवान और अधिकारियों ने होली और शब-ए-बारात के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए लंबी ड्यूटी की. इसके बाद सभी को तनाव मुक्त करने के लिए और भाईचारे को बढ़ाने के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है.

 

Share:

  • Nigeria: लागोस में ट्रेन और यात्री बस के बीच भिड़ंत, 6 की मौत, दर्जनों घायल

    Fri Mar 10 , 2023
    लागोस (Lagos)। नाइजीरिया (Nigeria) के लागोस (Lagos) शहर में गुरुवार को एक ट्रेन (Train) के यात्री बस (Tour bus) से टकरा जाने से भीषण हादसा (fatal accident) हो गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत (Six people died in the accident) हो गई है, जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। लागोस स्टेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved