img-fluid

Holi 2025: UP के बाद अब MP में भी नमाज का समय बढ़ाने की मांग

March 07, 2025

भोपाल: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई इलाकों में होली के दिन नमाज का वक्त बदला गया है. इस मसले को लेकर अब एमपी से भी हिन्दू और मुस्लिम पक्ष (Hindu and Muslim sides) ने अपनी राय दी है. एमपी के रतलाम (Ratlam of MP) में हिन्दू पक्ष का कहना है कि यूपी और एमपी (UP and MP) दोनों भारत में ही है. इसलिए नमाज के समय बदलने की व्यवस्था एमपी में भी की जाना चाहिए. वहीं, जिन्हें होली के रंगों से परहेज है होली पर घर से बाहर ही न निकले

इसके अलावा हिन्दू पक्ष का यह भी कहना है कि न सिर्फ यूपी बल्कि देश मे होली रमजान में सौहार्द बना रहे. इसलिए देश मे इस तरह से नमाज के समय बदला जाए. इधर मुस्लिम पक्ष का कहना है कि त्योहारो पर सभी सौहार्द और आपसी भाईचारे से मनाए , न किसी का त्योहार का दिन बदला जाए न किसी के इबादत का समय, फिर भी गुंजाइश बनती है तो नमाज के वक्त में फेर बदल किया जा सकता है.


होली पर जुम्मे की नमाज के समय बढ़ाने पर बोली भाजपा प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहा जब एक है तो समय बढ़ाने की जरूरत क्या? रंग लगे तो दिक्कत क्या? जब गंगा जमुना तहजीब की बात की जाती है. हर त्यौहार मिलजुल कर मनाते हैं तो यह होली भी मिलजुल कर मनाए. नमाज का समय बढ़ाने की जरूरत क्या है.

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा यह देश संविधान से चलने वाला देश है. इस देश में सभी धर्म के लोग त्यौहार मनाते हैं. सभी एक दूसरे के त्यौहार में शामिल होते हैं. अगर नमाज का समय बढ़ाने की बात कही है तो अच्छा संदेश है. लेकिन कोई शांति की बात करता है तो बीजेपी वाले उसमें भी बुराई ढूंढ लेते हैं और नफरत फैलाने का काम करते है.

बताते चले कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है और रमजान का दूसरा जुमा 14 मार्च के दिन है. इसी दिन होली का त्यौहार भी है. दूसरे जुमे को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फिरंगी महल के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने नमाज के समय मे बदलाव को लेकर एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के मुताबिक आगामी 14 मार्च के दिन रमजान के दूसरे जुमे पर दोपहर 12.30 बजे से 1 बजे तक होने वाली नमाज का समय एक घण्टे आगे बढ़ाया गया है. जिससे होली मनाने वालों को कोई परेशानी ना हो. लेकिन ये एडवाइजरी को लेकर बैतूल के मुस्लिम और हिन्दू समुदाय के लोगों में मतभेद दिखाई दे रहा है.

Share:

  • भाजपा सरकार का दिल्ली में 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने का फैसला गलत - पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

    Fri Mar 7 , 2025
    नई दिल्ली । पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Former Health Minister Satyendra Jain) ने कहा कि दिल्ली में 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने का (To Close 250 Mohalla Clinics in Delhi) भाजपा सरकार का फैसला गलत है (BJP Government’s decision is Wrong) । दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार ने कहा है कि आम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved