
नई दिल्ली। भारत (India) में होली और दिवाली (Holi and Diwali) दो बड़े और अहम त्योहारों (important festivals) में गिने जाते हैं. भारत के लोगों के होली के त्योहार को मनाने के तरीके भी अलग-अलग होते हैं लेकिन इसे सेलेब्रेट करने का मकसद (purpose of celebrating) एक ही होता है, वो है परिवार वालों से मिलना (meeting family) और रंगों के त्योहार पर जिंदगी को भी खूबसूरत रंगों से भरने की कोशिश करना. जानें 5 राज्यों के होली मनाने के तरीकों को जो कि पूरे भारत में पॉपुलर हैं।
मथुरा, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के मथुरा में होली का त्योहार मनाने के लिए ना सिर्फ भारत के लोग बल्कि विदेश से भी कई श्रद्धालु आते हैं. बरसाना और नंदगांव की लट्ठमार होली के फैंस की तादाद भी कुछ कम नहीं है।
तेलंगाना
तेलंगाना में 10 दिनों तक होली का त्योहार मनाया जाता है. बच्चे और बड़े सभी पहले 9 दिनों तक पारंपरिक गीत गाकर, कोलाटा लाठी से खेलते हुए भोजन और लकड़ी इकट्ठा कर होली के त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं।
पश्चिम बंगाल
होली के त्योहार को यहां ‘डोल जात्रा’ या ‘डोल पूर्णिमा’ के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में पालकी पर राधा और कृष्ण की मूर्तियों को सजाकर मनाया जाता है।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के लोग होली के त्योहार पर एक दूसरे को भोजन और मिठाई खिलाकर इस फेस्टिवल को मनाते हैं. ज्यादातर लोग इस दिन पूरन पोली बनाते हैं।
बिहार
भोजपुरी में होली के त्योहार को फागुवा के नाम से भी जाना जाता है. यहां लोग परंपरागत रूप से गोबर के उपले, पेड़ों से लकड़ी और ताजा फसल से गेहूं को आग में डालते हैं और रंगों के त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved