img-fluid

महाकाल की पहली सवारी के दिन विद्यालयों में अवकाश घोषित

July 08, 2023

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में महाकालेश्वर भगवान (Lord Mahakaleshwar) की श्रावण सोमवार (Shravan Monday) अंतर्गत सवारी के मद्देनजर उज्जैन नगर निगम क्षेत्र (Ujjain Municipal Corporation area) के समस्त शासकीय-अशासकीय विद्यालयों में बाबा महाकाल की पहली सवारी पर सोमवार यानी 10 जुलाई को अवकाश घोषित किया है। वहीं, इसके स्थान पर रविवार यानी नौ जुलाई को उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में स्थित समस्त शासकीय-अशासकीय विद्यालय अपने निर्धारित समय अनुसार संचालित होंगे। यह आदेश कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा की ओर से जारी किया गया है।

बताते चलें, श्रावण मास में सोमवार को भगवान महाकाल की पहली सवारी निकलेगी। जिला व मंदिर प्रशासन द्वारा सवारी में भीड़ नियंत्रण के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस बार परंपरा अनुसार निकलने वाली नौ भजन मंडलियों को सवारी में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। इन्हें भी सदस्य संख्या समिति रखना होगी। किसी नए मंडल को अनुमति नहीं दी जाएगी।


ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से शाम चार बजे शाही ठाठ बाट के साथ भगवान महाकाल की सवारी शुरू होगी। राजाधिराज भगवान महाकाल चांदी की पालकी में मनमहेश रूप में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे। मंदिर से शुरू होकर सवारी प्रमुख मार्गों से होकर शाम पांच बजे पालकी मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पहुंचेगी। यहां शिप्रा जल से भगवान महाकाल के अभिषेक-पूजन के बाद सवारी दोबारा महाकाल मंदिर पहुंचेगी, जहां भगवान महाकाल की संध्या आरती होगी।

Share:

  • फिल्म आदिपुरुष के लेखक मनोज मुंतशिर ने लोगों से मांगी माफी

    Sat Jul 8 , 2023
    मुंबई । फिल्म आदिपुरुष के लेखक (Writer of the Film Adipurush) मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने शनिवार को लोगों से (To the People) माफी मांग ली (Apologized) । निर्देशक ओम राउत की 600 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई है। इस फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 400 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved