img-fluid

आज शेयर बाजार में रहेगी छुट्टी, बीएसई-एनएसई भी रहेंगे बंद, जानें क्या है कारण ?

November 14, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । आज 14 नवंबर, 2023 को दिवाली बालीप्रतिपदा (Balipratipada) के अवसर पर शेयर बाजार (Stock Market) बंद रहेगा। बीएसई-एनएसई (BSE-NSE) आज बंद रहेंगे। इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। मुद्रा डेरिवेटिव बाजार भी आज कारोबार के लिए बंद है।

बता दें आज की छुट्टी नवंबर में शेयर बाजारों की पहली छुट्टी है। इस महीने 27 नवंबर को गुरुनानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार में फिर छुट्टी रहेगी। अगले महीने 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे।


एमसीएक्स पहले हाफ में बंद
आज कमोडिटी सेगमेंट में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कारोबार मंगलवार को पहले हाफ में बंद रहेगा और दूसरे हाफ में शाम करीब 5 बजे फिर से शुरू होगा। मुद्रा डेरिवेटिव खंड और ब्याज दर डेरिवेटिव खंड में कारोबार दिन के दौरान निलंबित रहेगा।

क्या है बालिप्रतिपदा
दिवाली के चौथे दिन बालिप्रतिपदा या बाली पद्यमी मनाई जाती है। यह दिन वामन अवतार में राक्षस-राजा बाली पर भगवान विष्णु की जीत के राजा की दुनिया में वापसी का जश्न मनाता है।

दिवाली की ‘कमाई’ अगले ही दिन गंवाई
स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 325 अंक से अधिक के नुकसान के साथ बंद हुआ। दिवाली के दिन की बढ़त को गंवाते हुए 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 325.58 अंक की गिरावट के साथ 64,933.87 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 406.09 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 82 अंक की गिरावट के साथ 19,443.55 अंक पर बंद हुआ।

क्यों गिर रहा बाजार
विशेषज्ञों के मुताबिक दीपावली के बाद, वैश्विक अनिश्चितता के बीच घरेलू बाजार में सुधार आया। अगस्त की तुलना में सितंबर महीने में औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) में गिरावट तथा विनिर्माण पीएमआई का कमजोर होना वैश्विक रुख को बताता है जहां बढ़ती ब्याज दर और महंगाई से रुख निर्धारित हो रहा है।

Share:

  • बाबर आजम के सपोर्ट में आए कपिल देव, बोले- इसी कप्तान ने टीम को बनाया था नंबर वन

    Tue Nov 14 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अब निर्णायक दौड़ में पहुंच गया है। टीम इंडिया सहित तीन टीमें वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। दूसरी ओर पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। बता दें कि डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved