img-fluid

आज रात होलिका दहन…कल धुलेंडी मनेगी

March 07, 2023

  • संवेदनशील इलाकों में विशेष नजर

उज्जैन। पूर्णिमा तिथि दो दिन आने के कारण इस बार होलिका दहन दो दिन मनाया जा रहा। वैसे अधिकांश लोग आज रात होलिका दहन करेंगे, क्योंकि धुलेंडी का सरकारी अवकाश कल बुधवार को है। आज बाजार भी खुले हुए हैं। अभी तक किसी भी एसोसिएशन ने भी कल ही बाजार बंद रखने की घोषणा की है। विद्वानों में इसको लेकर मतांतर हो रहे हैं, लेकिन पूर्णिमा तिथि में ही होलिका दहन को शुभ माना गया है। इसलिए महाकाल मंदिर की होली कल शाम ही जलाई गई। पंडितों के अनुसार कल शाम 4 बजकर 16 मिनट से पूर्णिमा लग गई है और आज शाम 6 बजकर 6 मिनट तक रहेगी। यानि उसके बाद पूर्णिमा नहीं है। फिर भी आज रात अधिकांश स्थानों पर होलिका दहन होगा, क्योंकि बुधवार को सरकारी अवकाश है और इसी दिन धुलेंडी मनाई जाएगी यानि रंग खेला जाएगा। ज्योतिषियों का कहना है जिन लोगों ने कल शाम होलिका दहन किया, उन्हें आज उस पर गुलाल डालना ही होगा। वहीं कुछ लोगों का कहना हैकि आसज होने वाले होलिका दहन के बाद दूसरे दिन होली खेली जाएगी। आज शहर के अधिकांश बाजार भी खुले रहे। व्यापारी एसोसिएशन ने भी बुधवार को ही बाजार बंद रखने की घोषणा की है।


आज शब-ए-बारात और होली की रात एक साथ
आज रात शहर में होलिका दहन किया जाएगा और बुधवार को धुलेंडी मनेगी। मंगलवार की रात को ही मुस्लिम समाज का शब-ए-बारात भी मनाया जाएगा और होली की रात भी रहेगी। यह रात पुलिस के लिए चुनौती साबित होगी। वैसे शासकीय अवकाश बुधवार को ही है।

Share:

  • बनने के बाद से ही अनुपयोगी साबित हुआ संभागीय हाट

    Tue Mar 7 , 2023
    5 करोड़ खर्च कर जिला पंचायत के अधीन कराया गया था निर्माण-हस्त शिल्प और स्व सहायता समूहों की दुकानें लगाने की थी योजना उज्जैन। करीब सात साल पहले सिंहस्थ 2016 के पूर्व नीलगंगा क्षेत्र में पाँच करोड़ खर्च कर तैयार किए गए हाट की दुकानों के आवंटन हेतु जिला पंचायत ने पूर्व में टेंडर जारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved