हॉलीवुड के मशहूर एक्शन हीरो ब्रूस विलिस (Bruce Willis) ने एक्टिंग से संन्यास ले लिया है। ब्रूस विलिस एक बीमारी से पीड़ित हैं जिसके कारण उन्होंने यह फैसला लिया है। इसकी जानकारी ब्रूस विलिस (Bruce Willis) के परिवार ने सोशल मीडिया के जरिये बयान जारी कर दी है।
इस बयान के सामने आने के बाद फैंस अपने चहेते अभिनेता ब्रूस विलिस के जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं। ब्रूस विलिस ने अपने करियर की शुरुआत साल 1980 से की थी। लेकिन उन्हें पहचान 1988 में आई जॉन मैक्लैन की फिल्म डाई हार्ड से मिली। ब्रूस विलिस की कुछ प्रमुख फिल्मों में द वर्डिक्ट, मूनलाइटिंग, द बॉक्सिंग, हॉस्टेज, आउट ऑफ डेथ, ग्लास आदि शामिल हैं। अपने 4 दशक के करियर में ब्रूस दो एमी अवार्ड से सम्मानित भी हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved