img-fluid

होमगार्ड ने मनाया 75 वां स्थापना दिवस

December 06, 2021

  • सलामी परेड के साथ आपदा प्रबंध व अग्निशमन का हुआ डेमो

जबलपुर। होमगार्ड का 75 वां नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस आज सोमवार को डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट कार्यालय दरीखाना में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि निगामायुक्त संदीप जी आर रहे। जिन्होने होमगार्ड के जवानों ने परेड कर सलामी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया।


कार्यक्रम में परेड कमाण्डर राजेश कुमार शर्मा, कंपनी कमाण्डर परेड टूआईसी जितेन्द्र पटेल, प्लाटून कमांडर अनिमेष राजपूत, विजयांश चौधरी, नेहा कार्तिकेय, गोविंद रेगर उपस्थित रहे। जिन्होने मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि संदीप जी आर ने इस अवसर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व डीजी के संदेशों का वाचन करते हुए स्थापना दिवस की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होने होमगार्ड द्धारा कानून व्यवस्था ड्यूटी, बाढ़ आपदा व कोरोना काल के समय किये गये होमगार्ड के कार्यो की सराहना की। इस अवसर पर एसडीईआरएफ जबलपुर तथा महाकौशल कालेज द्धारा आपदा प्रबंधन और अग्निशमन डेमों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट नीरज सिंह ठाकुर, कंपनी कमाण्डर नरेश कुमार साहू, एसडीईआरएफ कमाण्डर संतोष कुमार, प्लाटून कमांडर मनीष लोहट सहित अन्य मौजूद थे।

Share:

  • चिटफंड के चिटलर!

    Mon Dec 6 , 2021
    जबलपुर। पिछले दिनों शहर में एक चिटफंड का मामला जोरों पर था। कंपनी द्वारा निवेशकों के 700 करोड़ हड़पने की बात सामने आई थी। जिसको लेकर शहर में एक क्रांतिकारी नेता ने आंदोलन की एक ऐसी अलख जगाई कि नेताजी की बातों में आकर सारे निवेशक पीछे-पीछे चल पड़े। नेताजी भी कम कहां थे, बकायदा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved