
नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने सोमवार को शिवसेना उद्धव गुट (Shiv Sena Uddhav faction) द्वारा विदेश भेजे गए प्रतिनिधिमंडल (Delegation) पर की गई बारात वाली प्रतिक्रिया को लेकर निशाना साधा है। गृहमंत्री ने शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाला साहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) का जिक्र करते हुए कहा कि आज अगर वह होते तो ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले से लगा लेते। उद्धव की शिवसेना को पता नहीं क्या दिक्कत है।
नांदेड़ में शंखनाद रैली में बोलते हुए अमित शाह ने कहा, “शिवसेना उद्धव गुट के एक बड़े नेता ने विदेश जा रहे प्रतिनिधि मंडल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये किसकी बारात जा रही है?.. शिवसेना एक समय पर बाला साहेब ठाकरे की पार्टी हुआ करती थी.. अगर आज बाला साहेब जीवित होते तो वह मोदी को लगे लगाते। मुझे नहीं पता उद्धव सेना को क्या हो गया है। वे प्रतिनिधिमंडल को बारात कह रहे हैं, जबकि उनके खुद के सदस्य इसमें शामिल हैं।”
गृहमंत्री शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से न केवल पाकिस्तान बल्कि पूरे विश्व को एक शक्तिशाली संदेश दिया है कि भारत अपने सशस्त्र बलों, नागरिकों या सीमाओं पर किसी भी तरह का कोई भी खतरा बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर कोई हमारी सीमाओं के अंदर आने का प्रयास करता है या हमारे नागरिकों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करता है तो ऐसे अपराधियों को कड़ा परिणाम भुगतना होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved