भोपाल ! गृह मंश्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने शुक्रवार को जंबूरी मैदान में तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि आगामी 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस (Tribal Pride Day) पर आयोजित महासम्मेलन और प्रधानमंत्री (PM) के भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए चाक चौबंद सुरक्षा प्रबंध किये जा रहे है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी के साथ मैदान में कार्यक्रम की तैयारी संबंधी प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने प्रबंधकों को निर्देशित किया कि सभी इंतजाम बेहतर तरीके से सुनिश्चित हों।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved