img-fluid

गृह मंत्री ने तोड़ी चुप्पी, जरदारी को हटाकर आसिम मुनीर बनेंगे पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति?

July 11, 2025

इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में इन दिनों चर्चा जोरों पर है कि आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) को पाकिस्तान के राष्ट्रपति (President of Pakistan) पद से हटाया जा सकता है और उनकी जगह सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर लेने वाले हैं। इन चर्चाओं पर अब शहबाज शरीफ सरकार ने चुप्पी तोड़ी है। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि इन चर्चाओं से राष्ट्रपति जरदारी भी दुखी हैं। इसका मकसद राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के बीच फूट डालना हो सकता है।

पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गुरुवार को उन तमाम अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा था कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को उनके पद से हटाया जा सकता है और उनकी जगह सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को राष्ट्रपति बनाया जाएगा। नकवी ने इन खबरों को “दुर्भावनापूर्ण अभियान” करार देते हुए कहा कि इस तरह की अफवाहें न केवल संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ हैं।


मोहसिन नकवी ने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख को निशाना बनाकर चलाए जा रहे दुर्भावनापूर्ण अभियान के पीछे कौन है, इसकी हमें पूरी जानकारी है।” उन्होंने हालांकि किसी व्यक्ति या समूह का नाम नहीं लिया, लेकिन संकेत दिया कि इस प्रोपेगैंडा का मकसद देश की स्थिरता को कमजोर करना है।

सरकार में कोई बदलाव की योजना नहीं
नकवी ने कहा, “मैंने स्पष्ट रूप से कहा है कि राष्ट्रपति से इस्तीफा देने या सेना प्रमुख के राष्ट्रपति बनने की न तो कोई चर्चा हुई है, न ही ऐसा कोई विचार है।” उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि राष्ट्रपति जरदारी का सेना के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ संबंध मजबूत और सम्मानजनक हैं।

सरकार बोली- चर्चाओं से जरदारी भी दुखी
गृह मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति जरदारी इन अफवाहों से दुखी हैं। उनके हवाले से कहा, “मुझे पता है कि ये झूठ कौन फैला रहा है, वे ऐसा क्यों कर रहे हैं और इस दुष्प्रचार से किसे फायदा हो रहा है।”

गौरतलब है कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया और कुछ अज्ञात वेबसाइट्स पर यह दावा किया गया कि सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को जल्द ही राष्ट्रपति पद के लिए नामित किया जा सकता है। इन दावों के साथ ही राष्ट्रपति जरदारी के “इस्तीफे” की अफवाह भी तेजी से फैल रही है।

Share:

  • कौन है कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग कराने वाला हरजीत सिंह उर्फ लाडी

    Fri Jul 11 , 2025
    नई दिल्ली. कनाडा (Canada) में भारत (India) के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Comedian Kapil Sharma) के कैफे पर फायरिंग (firing) की घटना ने एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं. इस फायरिंग का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर कार से पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग करता दिख रहा है. फायरिंग के बाद हमलावर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved