img-fluid

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले प्रस्ताव तैयार… ऑनलाइन गेम्स पर जल्द लगेगा प्रतिबंध

November 21, 2022

भोपाल।मध्य प्रदेश में ऑनलाइन गेम्स पर जल्द प्रतिबंध लगेगा। इसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऑन लाइन गेम्स के प्रतिबंध को लेकर प्रस्ताव तैयार करने की जानकारी दी।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने ऑनलाइन गेम्स के प्रतिबंध के प्रारूप को अंतिम रूप दे दिया है। अब यह कानून के दायरे में आ जाएगा। पूर्व का जुआ एक्ट को संबोधित करके वरिष्ठ सचिवों की समिति के लिए भेजा जा रहा है। इसके बाद कैबिनेट में लाया जाएगा। मिश्रा ने कहा कि रेग्गुलेटरी बॉडी बनाने में भी इसमें विचार है। मध्य प्रदेश में ऑनलाइन गेम्स मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित कैसे होंगे यह सारा का सारा प्रस्ताव वरिष्ठ समिति को जा रहा है।


बता दें भोपाल में फ्री फायर गेम्स खेलने वाले पांचवी कक्षा के बच्चे की मौत के बाद प्रदेश में ऑनलाइन गेम्स के नियंत्रण और रोक लगाने कानून लाने की घोषणा की थी। इसके बाद से इसका प्रारूप तैयार करने की कार्रवाई चल रही थी। अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध का प्रारूप तैयार कर लिया है। इससे जल्द ही प्रदेश में कानून लागू होगा। इस कानून की लागू होने से ऑनलाइन गेम्स खिलाने वाली कंपनियों पर शिकंजा कसेंगे और ऑनलाइन गेम्स पर रोक लगेगी।

Share:

  • प्रदेश की 24 फीसदी आबादी खुले में शौच करने को विवश

    Mon Nov 21 , 2022
    ओडीएफ मप्र की सामने आई हकीकत भोपाल। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव और शहर में शौचालय बनवाकर मप्र 2019 में ओडीएफ घोषित हो गया था। दावा किया गया था कि प्रदेश लगभग पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त हो गया है। लेकिन सरकार के दावों की हकीकत सामने आई है। जिसमें कागजी दावों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved