img-fluid

गृह मंत्री ने कहा- केवल आतंकियों का ही मानवाधिकार नहीं होता, अमित शाह ने क्यों कही यह बात

April 06, 2022

नई दिल्ली: बुधवार को संसद में फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) अपने पुराने रंग में दिखाई दिए. राज्य सभा (Rajya Sabha) में बोलते हुए गृह मंत्री ने कहा कि केवल आतंकियों का ही मानवाधिकार नहीं होता बल्कि उनके हाथों मारे गए बेगुनाह लोगों का भी मानवाधिकार होता है. फिर कभी उनकी बात क्यों नहीं उठाई जाती.

आपको बता दे की गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को सरकार की ओर से राज्य सभा (Rajya Sabha) में पेश किए गए द क्रिमिनल प्रोसीजर आइडेंटिटीफिकेशन बिल 2022 (The Criminal Procedure Identification Bill 2022) पर बोल रहे थे. अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि जो लोग आतंकी और आपराधिक मामलों में पकड़े जाते हैं, उनका मानवाधिकार होता है. लेकिन कभी उन लोगों की बात क्यों नहीं की जाती, जो उन आतंकियों के धमाके में मारे जाते हैं या दिव्यांग हो जाते हैं. क्या उन लोगों का कोई मानवाधिकार नहीं होता.’


उन्होंने कहा कि देश में आतंक फैला रहे दहशतगर्दों और अपराधियों पर कानून का शिकंजा कसने के लिए यह बिल लाया गया है. इस बिल का उद्देश्य आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में केस साबित करवाने के लिए पुलिस और फोरेंसिक टीमों को वैज्ञानिक सबूत जुटाने के लिए नए अधिकार देना है. इस बिल से नागरिकों की गोपनीयता को कोई खतरा नहीं है.

गृह मंत्री ने कहा, ‘हमारा कानून दूसरे देशों की तुलना में सख्ती के मामले में बच्चा है. दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और अमेरिका जैसे देशों में इससे भी कड़े कानून हैं. यही वजह है कि उनके यहां आपराधिक मामलों में सजा की दर बेहतर है.’ अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि यह विधेयक आपराधिक मामलों में पकड़े गए आरोपियों के रेटिना, फुटप्रिंट आदि का रिकॉर्ड बनाने का अधिकार देता है. इस बिल के पास होने के बाद जब भी कहीं घटना होगी तो पुलिस के पास मौजूद रिकॉर्ड के आधार पर आरोपियों तक पहुंचा जा सकेगा.

Share:

  • कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई भारत की टेंशन, इस शहर में पहला केस मिलने से हड़कंप

    Wed Apr 6 , 2022
    मुंबई: भारत में कोरोना के नए वेरिएंट XE और कप्पा (Kapa) का पहला केस मुंबई में मिला है. यह जानकारी मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने दी है. जानकारी के मुताबिक, 11वें जिनोम सिक्वेंसिंग के टेस्ट में 230 सैंपल में 228 ओमिक्रॉन के मरीज मिले. एक केस दुनियाभर में तेजी से फैल रहे XE वेरिएंट का और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved