img-fluid

दिल्ली के कंझावला कांड पर गृह मंत्री शाह ने पुलिस को दिए ये निर्देश

January 02, 2023

कंझावला: दिल्ली (Delhi) में रविवार को हुए कंझावला (Kanjhawala) मामले ने पुरे देश को अंदर तक झकझोर दिया है. जिस तरह से एक गाड़ी ने लड़की को कई किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा, हर कोई स्तब्ध रह गया है. अब इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने दिल्ली पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे इस केस की एक विस्तृत रिपोर्ट (detailed report) उन्हें तुरंत सौंपे.

बता दें कि दिल्ली के कंझावला में रविवार तड़के एक युवती का नग्न अवस्था में शव मिला था. बॉडी के कई हिस्से क्षत-विक्षत हो गए थे. पुलिस का दावा है कि कार सवार 5 युवकों ने एक युवती को टक्कर मारी, फिर सड़क पर 10 से 12 किमी तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने शव मिलने के बाद जांच की तो घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर पुलिस को एक स्कूटी भी पड़ी मिली, जो दुर्घटनाग्रस्त थी. स्कूटी के नंबर के आधार पर युवती के बारे में पता किया गया.


अब इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन कई बिंदुओं पर अभी भी जांच जारी है. मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए गृह मंत्री अमित शाह खुद इस केस को लेकर सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने पुलिस से एक विस्तृत रिपोर्ट मांग ली है. बड़ी बात ये है कि शाह ने दो टूक कहा है कि पुलिस तुरंत इस मामले की उन्हें पूरी जानकारी दे.

वैसे मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेस कर एक बयान जारी किया है. उस बयान में कहा गया है कि पांच आरोपी पकड़े लिए हैं. इनमें दीपक खन्ना कार को ड्राइव कर रहा था.वो ग्रामीण सेवा में कार्यरत है. इसके अलावा कार में अमित खन्ना, कृष्ण, मनोज और मिथुन बैठे थे. सीटीसीटी फुटेज और डिजिटल सबूत की टाइमलाइन बनाएंगे. उसके आधार पर पता कर पाएंगे कि आरोपी कहां से आए थे और कहां जा रहे थे. घसीटे जाने के बारे में पुलिस ने बताया कि बॉडी कार में फंस गई थी. 10 से 12 किमी तक घसीटा गया. कहीं टर्निंग के दौरान बॉडी सड़क पर गिरी. कल पीएम रिपोर्ट आ जाएगी, वो भी शेयर करेंगे.

Share:

  • जोमैटो के सह-संस्थापक ने दिया इस्तीफा

    Mon Jan 2 , 2023
    नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो लिमिटेड (Zomato Limited) ने कहा कि उसके सह-संस्थापक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी गुंजन पाटीदार (Chief Technology Officer Gunjan Patidar) ने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया है। जोमैटो ने शेयर बाजारों (stock exchanges) को भेजी सूचना में कहा कि पाटीदार जोमैटो के उन कुछ कर्मचारियों में से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved